योजनाओं को ले सीएस ने की अधीक्षक से वार्ता

धनबाद: सिविल सजर्न डॉ अरुण कुमार सिन्हा शुक्रवार को पीएमसीएच पहुंचे. वहां अधीक्षक प्रो डॉ के विश्वास से उन्होंने विभिन्न योजनाओं से संबंधित कई जानकारी प्राप्त की. सीएस ने पूछा कि मई 2013 में एनसीडी सेल की ओर से अस्पताल को एक करोड़ 54 लाख 99 हजार रुपये दिये थे. इस पर अभी तक क्या […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2014 9:55 AM

धनबाद: सिविल सजर्न डॉ अरुण कुमार सिन्हा शुक्रवार को पीएमसीएच पहुंचे. वहां अधीक्षक प्रो डॉ के विश्वास से उन्होंने विभिन्न योजनाओं से संबंधित कई जानकारी प्राप्त की. सीएस ने पूछा कि मई 2013 में एनसीडी सेल की ओर से अस्पताल को एक करोड़ 54 लाख 99 हजार रुपये दिये थे.

इस पर अभी तक क्या काम हुआ है. अधीक्षक ने बताया कि इस दिशा में पहल की जा रही है. इस दौरान सीएस ने जननी सुरक्षा योजना से संबंधित कई जानकारियां ली. मौके पर डॉ ए कुमार आदि मौजूद थे.

ज्ञात हो कि प्रभात खबर ने डेढ़ करोड़ की राशि देने के बाद भी पीएमसीएच में विभिन्न वार्ड व कुपोषण उपचार केंद्र नहीं खुले जाने की खबर प्रकाशित की थी. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी हरकत में आये.

पीएमसीएच में जो वार्ड खुलने हैं : पीएमसीएच में एक करोड़ 54 लाख 99 हजार रुपये से दस बेड का वृद्वों के लिए वार्ड, दो से चार बेड सीसीयू के लिए, एनसीडी क्लिनिक व कैंसर केयर वार्ड बनने हैं. वहीं साढ़े आठ लाख रुपये स्वास्थ्य विभाग ने पीएमसीएच में कुपोषण उपचार केंद्र खोलने के लिए दिये थे, लेकिन अभी तक यह नहीं खुला. इस पर भी सीएस ने अधीक्षक से चर्चा की. इस पर पीएमसीएच प्रबंधन ने कुछ नर्स की भी मांग की.

पीएमसीएच में बनेगा सहिया हेल्प डेस्क : सीएस ने बताया कि प्रसव के दौरान लाभुक माताओं को तत्काल सरकार द्वारा प्रदत्त राशि प्रदान करनी है. इसलिए पीएमसीएच में सहिया हेल्प डेस्क खोला जायेगा.

Next Article

Exit mobile version