ट्रेन लेट होने पर यात्रियों का हंगामा
धनबाद: कोहरे के कारण रविवार को धनबाद स्टेशन पर आने वाली ट्रेन सोमवार की रात तक भी नहीं पहुंची, जबकि पूछताछ केंद्र भी सही जानकारी नहीं दे रहा था. इससे गुस्साये यात्रियों ने सोमवार को स्टेशन मास्टर के कक्ष में घुसकर खूब हंगामा किया. बाद में जीआरपी व आरपीएफ के जवान पहुंचे, तब मामला शांत […]
धनबाद: कोहरे के कारण रविवार को धनबाद स्टेशन पर आने वाली ट्रेन सोमवार की रात तक भी नहीं पहुंची, जबकि पूछताछ केंद्र भी सही जानकारी नहीं दे रहा था. इससे गुस्साये यात्रियों ने सोमवार को स्टेशन मास्टर के कक्ष में घुसकर खूब हंगामा किया. बाद में जीआरपी व आरपीएफ के जवान पहुंचे, तब मामला शांत हुआ.
यात्रियों ने बताया कि रक्सौल हैदराबाद ट्रेन रविवार की शाम 4.20 बजे धनबाद स्टेशन पहुंचने वाली थी, लेकिन सोमवार की शाम तक भी ट्रेन नहीं पहुंची. पूछताछ काउंटर पर पूछने पर हर बाद दो घंटे लेट होने की बात बतायी जा रही है. यात्री स्टेशन मास्टर से खाने की व्यवस्था की मांग करने लगे.
दूसरे सेक्शन का कैसे बतायें : एसएम : धनबाद स्टेशन मास्टर अंजनी कुमार ने बताया कि कोहरे के कारण ट्रेन लेट आ रही है. और इसी कारण यात्रियों को परेशानी हुई है. पूछताछ काउंटर पर सही जानकारी दी जा रही है. ट्रेन दूसरे सेक्शन में रहने के कारण निश्चित समय नहीं बताया गया.