सक्रिय अपराधियों की सूची दो दिनों में दें : ग्रामीण एसपी

धनबाद: ग्रामीण एसपी एचपी जनार्दनन ने थानेदारों को निर्देश दिया है कि क्षेत्र के 10 एक्टिव क्रिमिनलों की सूची दो दिनों के अंदर उपलब्ध करायें. एक माह के अंदर 10 क्रिमिनलों के खिलाफ क्या कार्रवाई की जायेगी, इसका लक्ष्य निर्धारित कर कार्रवाई करें. मार्च में इसकी समीक्षा की जायेगी. पुलिस ऑफिस में सोमवार को अपराध […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2017 8:41 AM
धनबाद: ग्रामीण एसपी एचपी जनार्दनन ने थानेदारों को निर्देश दिया है कि क्षेत्र के 10 एक्टिव क्रिमिनलों की सूची दो दिनों के अंदर उपलब्ध करायें. एक माह के अंदर 10 क्रिमिनलों के खिलाफ क्या कार्रवाई की जायेगी, इसका लक्ष्य निर्धारित कर कार्रवाई करें. मार्च में इसकी समीक्षा की जायेगी. पुलिस ऑफिस में सोमवार को अपराध समीक्षा बैठक में ग्रामीण एसपी ने इंस्पेक्टर व थानेदारों को कई दिशा-निर्देश दिये. कहा कि सक्रिय अपराधियों के खिलाफ सीसीए व जिला बदर का प्रस्ताव भेजें.

अपराधियों के जमानतदारों का सत्यापन करें. नाम व पता गलत पाये जाने पर संबंधित अपराधियों की जमानत रद्द कराने का आवेदन कोर्ट में दें. अपराध की रोकथाम व कांडों के डिस्पोजल में बेहतर काम करने वाले आधा दर्जन थानेदारों को रिवार्ड दिया गया.

शिथिल थानेदारों को एसपी ने फटकार लगायी. थानेदारों को एक माह के लक्ष्य के साथ प्रतिवेदन देने को कहा गया. बैठक में एएसपी प्रभात कुमार, डीएसपी मुकेश कुमार महतो, डीएन बंका समेत ग्रामीण क्षेत्र के सभी इंस्पेक्टर व थानेदार मौजूद थे.