स्टेशन में ठप पड़ा काम, यात्री परेशान
धनबाद: धनबाद रेलवे स्टेशन में यात्रियों की सुविधा के लिए चल रहे विकास कार्य ठप पड़े हैं. इससे यात्रियों को परेशानी हो रही है. सबसे बुरा हाल प्लेटफॉर्म नंबर दो और तीन का है. प्लेटफॉर्म एकदम से अस्त-व्यस्त है. न बैठने की व्यवस्था और न साफ-सफाई का. नोटबंदी का असर : डीआरएम डीआरएम मनोज कृष्ण […]
धनबाद: धनबाद रेलवे स्टेशन में यात्रियों की सुविधा के लिए चल रहे विकास कार्य ठप पड़े हैं. इससे यात्रियों को परेशानी हो रही है. सबसे बुरा हाल प्लेटफॉर्म नंबर दो और तीन का है. प्लेटफॉर्म एकदम से अस्त-व्यस्त है. न बैठने की व्यवस्था और न साफ-सफाई का.
नोटबंदी का असर : डीआरएम
डीआरएम मनोज कृष्ण अखौरी ने इन समस्याओं की ओर ध्यान दिलाये जाने पर कहा कि कि नोटबंदी के कारण प्लेटफॉर्म का निर्माण कार्य धीमा हो गया है. यह फिर से तेजी पकड़ेगा और काम पूरा होगा. स्वचालित सीढ़ी एक-दो दिनों के अंदर ठीक हो जायेगी. बैटरी चालित कार आइआरसीटीसी की है और उन्हें बता दिया गया है. जल्द ही उसे भी ठीक कर दिया जायेगा.