अभियान की शुरुआत हमें अपने घर से करने की आवश्यकता है. इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि उपायुक्त ए दोड्डे, डीजी राहुल गुहा व अन्य उप महानिदेशकों ने दीप प्रज्वलित कर की. मौके पर उप महानिदेशक (मुख्यालय) पी सरकार, उप महानिदेशक (यांत्रिक) डीबी नायक, उप महानिदेश (विद्युत) जीएल कांता, उप महानिदेशक (मध्य जोन) संजीवन राय व उप महानिदेशक बी पापा राव आदि ने भी अपने-अपने विचार प्रकट किये. मौके पर मुख्यालय व मध्य जोन के सभी निदेशक, उप निदेशक व कर्मचारी उपस्थित थे.
Advertisement
शून्य दुर्घटना हमारा लक्ष्य : डीजी
धनबाद : खनन संबंधी कानून बना कर व उसका मानक निर्धारण कर उसका सख्ती से अनुपालन पर नजर रखना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए, तभी शून्य दुर्घटना के लक्ष्य को हासिल कर पायेंगे और डीजीएमएस की स्थापना का उद्देश्य पूरा होगा. यह बातें खान सुरक्षा महानिदेशालय (डीजीएमएस) के महानिदेशक राहुल गुहा ने कहीं. वह सोमवार को […]
धनबाद : खनन संबंधी कानून बना कर व उसका मानक निर्धारण कर उसका सख्ती से अनुपालन पर नजर रखना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए, तभी शून्य दुर्घटना के लक्ष्य को हासिल कर पायेंगे और डीजीएमएस की स्थापना का उद्देश्य पूरा होगा. यह बातें खान सुरक्षा महानिदेशालय (डीजीएमएस) के महानिदेशक राहुल गुहा ने कहीं.
वह सोमवार को डीजीएमएस के 117वें स्थापना दिवस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करते संबोधित कर रहे थे. कहा कि डीजीएमएस अपने स्थापनाकाल से ही खानों में स्वास्थ्य व सुरक्षा स्तर के सुधार में अहम भूमिका न सिर्फ तकनीकी विकास में बल्कि खनन में नयी सोच, तकनीकी व अनुसंधान अपनाने को भी बढ़ावा दे रहा है. उन्होंने खनन उद्योग में नयी तकनीक के आगमन का स्वागत करते हुए इसे तर्कसंगत बनाने की अपील की. कहा कि आज प्रधानमंत्री द्वारा शुरू किये गये स्वच्छ भारत मिशन को असरदार तरीके से लागू करने की जरूरत है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement