धनबाद से बलिया के लिए मांगी सीधी ट्रेन

धनबाद. विधायक राज सिन्हा व रेल अधिकारियों ने सोमवार को रांगाटांड़ ट्रैक्शन कॉलोनी का निरीक्षण किया. विधायक ने कॉलोनी से दास टोला होते हुए पांडरपाला तक सड़क बनाने की मांग की. कहा इससे तीन किमी का सफर एक किमी हाे जायेगा. अधिकारियों ने निरीक्षण कर डीआरएम को रिपोर्ट सौंपने की बात कही. विधायक ने निरीक्षण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2017 8:43 AM
धनबाद. विधायक राज सिन्हा व रेल अधिकारियों ने सोमवार को रांगाटांड़ ट्रैक्शन कॉलोनी का निरीक्षण किया. विधायक ने कॉलोनी से दास टोला होते हुए पांडरपाला तक सड़क बनाने की मांग की. कहा इससे तीन किमी का सफर एक किमी हाे जायेगा. अधिकारियों ने निरीक्षण कर डीआरएम को रिपोर्ट सौंपने की बात कही. विधायक ने निरीक्षण के बाद डीआरएम मनोज कृष्ण अखौरी से वार्ता की. डीआरएम ने मांगों को यथासंभव पूरा करने का आश्वासन दिया.
ये मांगें रखीं : धनबाद से बलिया के लिए सीधी ट्रेन, धनबाद एलेप्पी एक्स. पूरी रैक के साथ चले, रांची जयनगर एक्स. प्रतिदिन, धनबाद से बेंगलुरू के लिए सीधी ट्रेन, स्टेशन के ऑटो लेन की सड़कों की मरम्मत, लोको टैंक व पंपू तालाब का सौंदर्यीकरण, धनबाद की सभी रेलवे कॉलोनी की सड़क व आवास की मरम्मत.
तेतुलतल्ला मैदान का कायाकल्प हो : विधायक ने तेतुलतल्ला मैदान को व्यवस्थित करने की मांग रखी. कहा कि इससे लोगों को मॉर्निंग वॉक में सुविधा होगी. मैदान में बच्चों को खेलने के साथ कई तरह के आयोजन भी हो सकेंगे.

Next Article

Exit mobile version