14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीसीसीएल: 258,59,83,351 रुपये का नुकसान!

धनबाद: कोल इंडिया लिमिटेड की अनुषांगिक कंपनी बीसीसीएल एक बार फिर बीआइएफआर की राह पर है. कंपनी की वित्तीय स्थिति को लेकर कंपनी के वर्तमान सीएमडी गोपाल सिंह कई बार चिंता जाहिर कर चुके हैं. दुर्भाग्य यह कि पूर्व सीएमडी डॉ. टीके लाहिड़ी के कार्यकाल में बीसीसीएल, बीआइएफआर से बाहर निकला, उन्हीं के कार्यकाल में […]

धनबाद: कोल इंडिया लिमिटेड की अनुषांगिक कंपनी बीसीसीएल एक बार फिर बीआइएफआर की राह पर है. कंपनी की वित्तीय स्थिति को लेकर कंपनी के वर्तमान सीएमडी गोपाल सिंह कई बार चिंता जाहिर कर चुके हैं. दुर्भाग्य यह कि पूर्व सीएमडी डॉ. टीके लाहिड़ी के कार्यकाल में बीसीसीएल, बीआइएफआर से बाहर निकला, उन्हीं के कार्यकाल में कुछ ऐसे फैसले भी हुए, जिससे कंपनी के फिर से बीआइएफआर में जाने का रास्ता भी खुल गया.

बताते हैं कि एनआइटी रेट व इस्टीमेट वैल्यू से क्रमश: 24.08, 12.29, 11.55 व 8.13 प्रतिशत कम रेट पर अवार्ड किये करीब एक दर्जन आउटसोर्सिंग (हायर पैच) के कार्यों को फॉर क्लोज कर दिया गया. तर्क दिया गया कि इन आउटसोर्सिंग कार्यों की एनआइटी में हाई पावर कमेटी (एचपीसी) के वेज (मजदूरी) नहीं जुड़े हैं. बड़ी बात यह कि जब इन आउटसोर्सिंग कार्यों को फॉर क्लोज किया गया, उस वक्त इनका परफॉरमेंस 100 प्रतिशत से अधिक था. बाद में फॉर क्लोज हुए एक दर्जन आउटसोर्सिंग (हायर पैच) के कार्यों में चार का टेंडर निकाला गया और इस्टीमेट रेट से क्रमश: 23.02, 20.11, 15.99 व 14.85 प्रतिशत हाई रेट पर कार्य अवार्ड कर दिया गया. फॉर-क्लोज हुए चार कॉन्ट्रैक्ट की बात करें, जिनका दोबारा टेंडर कर कार्य अवार्ड किया गया, तो पहले अवार्ड किये गये कार्य के अवार्ड वैल्यू व दोबारा अवार्ड किये गये कार्य के अवार्ड वैल्यू के हिसाब से बीसीसीएल को 258,59,83,35 रुपये का नुकसान होता दिख रहा है.

हो सकता था अतिरिक्त भुगतान : यहां उल्लेखनीय है कि फॉर क्लोज किये गये आउटसोर्सिंग कॉन्ट्रैक्ट में हाई पावर वेज का जिक्र नहीं था, लेकिन आधिकारिक सूत्रों की माने तो एलओए (लेटर ऑफ एक्सेप्टेंस) में ठेकेदार की सहमति ली गयी थी कि कार्य के दौरान मजदूरों का भुगतान एचपीसी द्वारा निर्धारित वेज के हिसाब से की जायेगी. मजदूरों को एचपीसी के मुताबिक वेतन भुगतान करने में आउटसोर्सिंग कंपनी को जो अतिरिक्त खर्च आता, उसका भुगतान बीसीसीएल की ओर से किया जा सकता था. इसकी मंजूरी कोल इंडिया प्रबंधन से भी मिल चुकी थी. बावजूद इसके अतिरिक्त भुगतान करने के बजाय बीसीसीएल के कुछ भ्रष्ट अधिकारियों ने अपने चहेते ठेकेदारों को लाभ पहुंचाने व अपने निजी स्वार्थ को लेकर कंपनी को चुना लगाने का काम किया.

मामला पुराना है. इसलिए मामले की जानकारी नहीं है कि किन परिस्थितियों में रनिंग हायर पैच के कार्य को फॉर-क्लोज किये गये हैं. मामले की जानकारी लेकर उचित कार्रवाई की जायेगी.

गोपाल सिंह, सीएमडी, बीसीसीएल

ये आउटसोर्सिंग कॉन्ट्रैक्ट हुए फॉर क्लोज

बीकेबी ट्रांसपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड : कालीमंदिर पैच-टू ऑफ जेओसीपी, ब्लॉक टू एरिया.

फरीदाबाद गुड़गांव मिनरल्स : एल-5 पैच आरओसीपी, कुस्तौर (अब बस्ताकोला एरिया).

सद्भाव इंजीनियरिंग लिमिटेड : पेच क्यू पार्ट पैच एन एंड पैच पी ऑफ गोंदुडीह कोलियरी, कुसुंडा एरिया.

सैनिक माइनिंग एंड एलिड सर्विसेस लिमिटेड : एनडी ओसी पैच, दामोदा कोलियरी, बरोरा एरिया.

सद्भाव इंजीनियरिंग लिमिटेड : पैच एफ-1 ऑफ महेशपुर कोलियरी, गोविंदपुर एरिया.

महालक्ष्मी इंफ्राकॉन्ट्रैक्ट प्राइवेट लिमिटेड : चपटोरिया ओसी ऑफ दमागोडिया कोलियरी, सीवी एरिया.

महालक्ष्मी इंफ्राकॉन्ट्रैक्ट प्राइवेट लिमिटेड : कुमारजोरी पैच अॉफ एकेडब्ल्यूएमसी, कतरास एरिया.

कलकत्ता इंडस्ट्रियल सप्लाई कॉरपोरेशन : एल-6 पैच, कुस्तौर (अब बस्ताकोला एरिया).

धनसार इंजीनियरिंग को-प्राइवेट लिमिटेड : जोगता सेक्शन ऑफ मुदीडीह कोलियरी, सिजुआ एरिया.

महालक्ष्मी इंफ्रा इंडस्ट्रियल प्राइवेट लिमिटेड : पेच-इ-एनटी-एसटी कोलियरी, लोदना एरिया.

संजय उद्योग प्राइवेट लिमिटेड : पैच-टू सलानपुर कोलियरी, कतरास एरिया.

इन फॉर क्लोज कॉन्ट्रैक्ट का पुन: हुआ अवार्ड

पैच का नाम अवार्ड वैल्यू (पुराना) अवार्ड वैल्यू (नया)

पैच क्यू,पार्ट पैच एन व पी ऑफ 287,75,82,720 345,92,13,505

गोंदुडीह कोलियरी (कुसुंडा एरिया)

पैच एफ-वन ऑफ महेशपुर 210,49,03,000 320,62,56,117

कोलियरी, गोविंदपुर एरिया

चपटोरिया ओसी ऑफ दमागोड़िया 145,86,80,000 186,20,10,296

कोलियरी, सीवी एरिया

कुमारजोरी पैच अॉफ 124,04,04,200 174,00,73,353

एकेडब्ल्यूएमसी, कतरास एरिया

कुल : 768,15,69,920 1026,75,53,271

नुकसान : 258,59,83,351

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें