पांच दिनों में जिले में 540 लोगों को कुत्तों ने काटा

धनबाद : पांच दिनों में जिले में कुत्तों के काटने के मामले में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है. पीएमसीएच की एआरवी (एंटी रैबीज वैक्सीन) सेंटर की रिपोर्ट बताती है कि पांच से 10 जनवरी के बीच कुल 554 लोगों को एंटी रैबीज वैक्सीन दी गयी. इसमें 540 लोग कुत्ते के काटने से घायल हुए हैं. बाकी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2017 8:46 AM
धनबाद : पांच दिनों में जिले में कुत्तों के काटने के मामले में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है. पीएमसीएच की एआरवी (एंटी रैबीज वैक्सीन) सेंटर की रिपोर्ट बताती है कि पांच से 10 जनवरी के बीच कुल 554 लोगों को एंटी रैबीज वैक्सीन दी गयी. इसमें 540 लोग कुत्ते के काटने से घायल हुए हैं. बाकी 14 लोगों को बिल्ली, शुकर, सियार आदि जानवरों ने काटा है.

भारी संख्या में पीड़ितों के आने के कारण हर एक सप्ताह में नयी फाइल बनायी जा रही है. पीएमसीएच में रविवार को छोड़कर सुबह नौ से पांच बजे तक एनआरवी के टीके दिये जाते हैं. इसके लिए यहां ट्रेनर स्टाॅफ हैं. अस्पताल प्रबंधन की मानें तो यहां पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध है.

ठंड बढ़ने से कुत्तों का अटैक ज्यादा : ठंड के कारण कुत्ते अधिक गुस्सैल हो जाते हैं. इस कारण लोगों पर ज्यादा अटैक करते हैं. आने-जाने वाले राहगीरों पर अचानक से कुत्तों का झुंड हमला कर देता है. शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर फिलहाल कुत्तों के झुंड को देखा जा सकता है. छोटे-बच्चे व महिलाओं पर भी यह कुत्ते अचानक से हमला कर देते हैं.

Next Article

Exit mobile version