पीएमसीएच : एक डॉक्टर के भरोसे चर्म रोग विभाग

धनबाद : पीएमसीएच के चर्म रोग विभाग में बुधवार को भारी अव्यवस्था रही. कारण कोलकाता में आयोजित एक कांफ्रेंस में भाग लेने विभाग के पांच चिकित्सक मंगलवार की रात रवाना हो गये हैं. अब वे सोमवार को लौटेंगे. फिलहाल विभाग में एकमात्र चिकित्सक डॉ मनीष कनौजिया ही बचे हैं. तमाम मरीजों को देखने का जिम्मा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2017 8:30 AM
धनबाद : पीएमसीएच के चर्म रोग विभाग में बुधवार को भारी अव्यवस्था रही. कारण कोलकाता में आयोजित एक कांफ्रेंस में भाग लेने विभाग के पांच चिकित्सक मंगलवार की रात रवाना हो गये हैं. अब वे सोमवार को लौटेंगे. फिलहाल विभाग में एकमात्र चिकित्सक डॉ मनीष कनौजिया ही बचे हैं. तमाम मरीजों को देखने का जिम्मा अकेले उन पर ही आ गया है. इसलिए बुधवार को यहां अफरा-तफरी रही. इस दौरान 180 मरीजों का इलाज किया गया. पहली पाली में 160 व दूसरी पाली के ओपीडी में 20 मरीजों की जांच की गयी.
आग तापने में झुलसा युवक : डायमंड क्रांसिंग के पास आग तापने के दौरान मंटू दास (22) झुलस गया. इलाज के लिए उसे पीएमसीएच में भरती कराया गया. बताया जाता है कि मंटू गोमो का रहने वाला है, अपने एक रिश्तेदार के यहां डायमंड क्रांसिंग के पास रहता है. स्थिति गंभीर बतायी जाती है.
पारिवारिक विवाद में तीन ने खाया जहर : पारिवारिक विवाद में तीन अलग-अलग लोगों ने जहर खा लिया. आइएसएम आनंद नगर निवासी कपिलदेव यादव के 18 वर्षीय पुत्र बबलू कुमार ने जहर खा लिया. वहीं तोपचांची के कबीरडीह निवासी लालू राय की पत्नी तिलका देवी ने जहर खा लिया. गिरिडीह शहर की बरमसिया निवासी नितेश कुमार सिंह की पत्नी आरती देवी (23) ने जहर खा लिया. फिलहाल सभी प्वाइजनिंग वार्ड में भरती हैं.

Next Article

Exit mobile version