आज से दक्षिणी छोर स्टेशन का उठायें लाभ
धनबाद: नवनिर्मित दक्षिणी छोर स्टेशन, प्लेटफॉर्म नंबर दो-तीन पर लगे एस्केलेटर का उद्घाटन रविवार को पूर्व मध्य रेलवे के जीएम मधुरेश कुमार करेंगे. दक्षिणी छोर स्टेशन सज-धज कर तैयार है. पौधे लगाये गये हैं. अन्य कई कार्यालयों को भी सजाया गया है. जीएम सुबह में धनबाद पहुंच जायेंगे और पूर्वाह्न नौ बजे उद्घाटन करेंगे. इसके […]
धनबाद: नवनिर्मित दक्षिणी छोर स्टेशन, प्लेटफॉर्म नंबर दो-तीन पर लगे एस्केलेटर का उद्घाटन रविवार को पूर्व मध्य रेलवे के जीएम मधुरेश कुमार करेंगे. दक्षिणी छोर स्टेशन सज-धज कर तैयार है. पौधे लगाये गये हैं. अन्य कई कार्यालयों को भी सजाया गया है. जीएम सुबह में धनबाद पहुंच जायेंगे और पूर्वाह्न नौ बजे उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही साउथ स्टेशन की वर्षो पुरानी मांग पूरी हो जायेगी. अब यात्री उधर से भी टिकट लेकर ट्रेन पकड़ सकेंगे.
एस्केलेटर भी चालू होगा : साउथ साइड स्टेशन में दो टिकट काउंटर, पूछताछ काउंटर, एक सामान्य श्रेणी प्रतीक्षालय व एक द्वितीय श्रेणी प्रतीक्षालय बन कर तैयार है. यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन का पूरा विवरण व टिकट दर का चार्ट भी टंग चुका है. हालांकि सड़क निर्माण और ओवरब्रिज को जोड़ने का काम बाकी है. जबकि प्लेट फार्म नंबर दो तीन पर बने एस्केलेटर का भी काम पूरा हो चुका है. शनिवार की रात उसका सफल परीक्षण किया गया. कल से वह भी चालू हो जायेगा.
हटाया गया अतिक्रमण : आरपीएफ ने छाई गादा से फिर अतिक्रमण हटाया. इस दौरान आरपीएफ को थोड़ी बहुत शक्ति प्रदर्शन भी करना पड़ा. मुख्य स्टेशन के मुख्य द्वारा व स्टेशन परिसर से अनधिकृत ठेला-खोमचा भी हटाया गया.