कोल अधिकारियों ने नहीं किया काम
कतरास: बीसीसीएल कतरास क्षेत्र के चैतुडीह कोलियरी मैनेजर पंकज कुमार के साथ विधायक ढुलू महतो के समर्थकों द्वारा की गयी पिटाई के मामले को कोयला अधिकारियों ने गंभीरता से लिया है. सोमवार सुबह अधिकारियों ने काम का बहिष्कार किया. चैतुडीह कोलियरी कार्यालय में अधिकारी नजर नहीं आये. आउटसोर्सिंग मजदूर काम करने के लिए गये, लेकिन […]
कतरास: बीसीसीएल कतरास क्षेत्र के चैतुडीह कोलियरी मैनेजर पंकज कुमार के साथ विधायक ढुलू महतो के समर्थकों द्वारा की गयी पिटाई के मामले को कोयला अधिकारियों ने गंभीरता से लिया है.
सोमवार सुबह अधिकारियों ने काम का बहिष्कार किया. चैतुडीह कोलियरी कार्यालय में अधिकारी नजर नहीं आये. आउटसोर्सिंग मजदूर काम करने के लिए गये, लेकिन अधिकारियों द्वारा उन्हें काम का कोई दिशा-निर्देश नहीं दिया गया, फलस्वरूप वे बिना काम के वहां जमे रहे. इस तरह से अधिकारी के कक्ष में ताला तो लटका ही रहा, चैतुडीह खदान भी पूरी तरह से बंद रही. परियोजना में वाहन जहां-तहां खड़े रहे. इससे कंपनी को काफी नुकसान हुआ. हालांकि अधिकारियों ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि काम बंद वह मंगलवार को करेंगे या नहीं.
ढुलू समर्थकों पर प्राथमिकी दर्ज : इधर, घायल पंकज कुमार का इलाज सेंट्रल अस्पताल धनबाद में चल रहा है. वह इस घटना से काफी आहत हैं. इधर, कतरास पुलिस ने मामले में कांड अंकित कर लिया है. घायल मैनेजर की शिकायत पर विधायक समर्थक वशिष्ठ चौहान, छोटू अंसारी, पप्पू चौहान सहित 35-40 अज्ञात पर मारपीट कर जख्मी करने, तोड़फोड़ करने, रुपये व सोने की चेन छीनने व सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने के मामले में कांड संख्या 12/17 के तहत 341, 323, 353, 427, 379, 504, 506 के तहत कांड अंकित किया है.