मेन गेट से वीआइपी लेन तक बनेगा पोर्टिको
धनबाद. धनबाद स्टेशन के फ्रंट फेस का काम शुरू हो गया है. स्टेशन के मेन गेट से वीआइपी लेन तक पोर्टिको बनाया जा रहा है. कार लेकर आनेवाले यात्री सीधे पोर्टिको में उतर सकेंगे. रेल अधिकारियों ने बताया कि छह माह के अंदर इसे पूरा कर लिया जायेगा. इससे यात्रियों को राहत तो मिलेगी ही, […]
धनबाद. धनबाद स्टेशन के फ्रंट फेस का काम शुरू हो गया है. स्टेशन के मेन गेट से वीआइपी लेन तक पोर्टिको बनाया जा रहा है. कार लेकर आनेवाले यात्री सीधे पोर्टिको में उतर सकेंगे. रेल अधिकारियों ने बताया कि छह माह के अंदर इसे पूरा कर लिया जायेगा.
इससे यात्रियों को राहत तो मिलेगी ही, साथ ही स्टेशन की खूबसूरती भी बढ़ जाएगी. वहीं साधारण टिकट घर के सामने जहां जीआरपी के जवानों की ड्यूटी लगायी जाती है, उसके ऊपर की छत को और मजबूत करते हुए चारों ओर शीशा लगाया जा रहा है. इससे जवानों को धूप, बारिश या ठंड में ड्यूटी करने में सुविधा होगी.
पूछताछ करने में यात्रियों को परेशानी : वहीं बाहर पोर्टिको काम होने के कारण वीडियो काॅफ्रेंसिंग सिस्टम बंद कर दिया गया है. इससे यात्रियों को पूछताछ करने में काफी परेशानी हो रही है. यात्रियों को पूछताछ करने के लिए अंदर जाना पड़ रहा है और कई बार वे टीटी के शिकार हो जा रहे हैं.