बरारी : पथराव में थानेदार समेत छह पुलिसकर्मी घायल
जोड़ापोखर: बरारी एक नंबर सुशी आउटसोर्सिंग प्रोजेक्ट में बुधवार की शाम हैवी ब्लास्टिंग से मसजिद, इमामबाड़ा, मदरसा व घरों में दरार पड़ जाने के बाद काफी हंगामा हुआ. आक्रोशित लोगों ने प्रोजेक्ट में जाकर सुशी का काम ठप करा दिया. सूचना पर जोड़ापोखर थानेदार जयकृष्ण दल बल के साथ पहुंचे और लोगों को समझा बुझाकर […]
जोड़ापोखर: बरारी एक नंबर सुशी आउटसोर्सिंग प्रोजेक्ट में बुधवार की शाम हैवी ब्लास्टिंग से मसजिद, इमामबाड़ा, मदरसा व घरों में दरार पड़ जाने के बाद काफी हंगामा हुआ. आक्रोशित लोगों ने प्रोजेक्ट में जाकर सुशी का काम ठप करा दिया. सूचना पर जोड़ापोखर थानेदार जयकृष्ण दल बल के साथ पहुंचे और लोगों को समझा बुझाकर काम चालू करने को कहा. लेकिन ग्रामीणों की पुलिस के बीच बकझक होने लगी. उग्र लोग पुलिस की नहीं सुन रहे थे. वे हैवी ब्लास्टिंग के शिकार लोगों को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. इसी बीच पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठियां भांजी. इसके बाद इधर-उधर भागने लगे. जबाव में ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव कर दिया, जिससे थानेदार समेत छह पुलिसकर्मी घायल हो गये.
नमाज के वक्त हुई ब्लास्टिंग: बरारी मसजिद के इमाम हाफीज मेराज आलम ने बताया कि मसजिद में करीब एक सौ लोग नमाज पढ़ रहे थे. इसी दौरान मसजिद के पीछे प्रोजेक्ट में हैवी ब्लास्टिंग हुई. कंपन से मीनार में दरार पड़ गयी. साथ ही इमामबाड़ा, मदरसा सहित कई लोगों की घरों की दीवार व छत क्षतिग्रस्त हो गयी. ब्लास्टिंग से क्षेत्र के नौ गांव प्रभावित हुए हैं. उनमें बरारी एक नंबर, बागडिगी, बरारी भुइयां बस्ती, बरारी गोशाला मोड़, बरारी मस्ताना मोड़, बरारी ब्रह्मण बस्ती आदि शामिल हैं. घटना का एकजुट होकर लोगों ने विरोध किया तो जोड़ापोखर पुलिस पहुंच कर लोगों को खदेड़-खदेड़ कर पिटाई की.
क्या कहते हैं थानेदार
जोड़ापोखर थानेदार जयकृष्ण ने कहा कि समझाने- बुझाने के दौरान सराफरपुर के ग्रामीणों ने पथराव कर दिया. उसमें मेरे साथ कई जवान भी घायल हुए हैं. इलाज जियलगोरा क्षेत्रीय अस्पताल चल रहा है. पुलिस ने लाठी चार्ज नहीं किया है.
क्या कहते हैं पीओ
लोदना क्षेत्र के पीओ एम राय ने कहा कि नियम के तहत ब्लास्टिंग हुई है. विरोध करने वालों ने प्रोजेक्ट पहुंच कर काम बंद करा दिया. पुलिस कार्रवाई के बाद रात आठ बजे काम चालू हो गया.
इनके घर हुए हैं क्षतिग्रस्त
शमीम अंसारी, जमीला खातून, फरीदा खातून, छोटू अंसारी, मो इजहार.
ये हुए घायल : जोड़ापोखर थानेदार जयकृष्ण, पुलिसकर्मी प्रदीप सेवइया, रवींद्र दुसाद, सुदामा प्रसाद, अनूप यादव, राजेश सिंह, वीरेंद्र सिंह व ग्रामीण नूरजहां, सलमा खातून, संजय कुमार महतो.