13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अक्षरधाम के तर्ज पर लगेगा लेजर फाउंटेन

धनबाद. अक्षरधाम (दिल्ली) के तर्ज पर धनबाद में लेजर म्यूजिकल फाउंटेन लगेगा. इस बाबत गुरुवार को कोलकाता की कंपनी प्रीमियर वर्ल्ड ने पावर प्रेजेंटेशन दिया. नगर अायुक्त मनोज कुमार ने बताया कि इसके लिए 2.50 करोड़ का फंड निगम में है. बिरसा मुंडा पार्क के लिए यह फंड आया था. कुछ तकनीकी कारणों से पिछले […]

धनबाद. अक्षरधाम (दिल्ली) के तर्ज पर धनबाद में लेजर म्यूजिकल फाउंटेन लगेगा. इस बाबत गुरुवार को कोलकाता की कंपनी प्रीमियर वर्ल्ड ने पावर प्रेजेंटेशन दिया. नगर अायुक्त मनोज कुमार ने बताया कि इसके लिए 2.50 करोड़ का फंड निगम में है. बिरसा मुंडा पार्क के लिए यह फंड आया था. कुछ तकनीकी कारणों से पिछले बोर्ड में तेलीपाड़ा में लेजर म्यूजिकल फाउंटेन लगाने का प्रस्ताव पारित किया गया. हालांकि लेजर म्यूजिकल फाउंटेन में लगभग छह से सात करोड़ का खर्च है. इसमें जिला मिनरल फंड को लगाने के लिए बोर्ड की बैठक में प्रस्ताव रखा जायेगा.
लेजर म्यूजिकल फाउंटेन के नाम पर खेल : लेजर म्यूजिकल फाउंटेन के नाम पर पहले खेल हो चुका है. निगम के अधिकारी व संवेदक की सांठगांठ से लेजर फाउंटेन की जगह लाखों का एलइडी म्यूजिकल फाउंटेन लगाने की योजना थी. मेयर का पदभार लेने के बाद चंद्रशेखर अग्रवाल ने फाइलों की जांच के दौरान यह मामला पकड़ा था. मेयर ने टेंडर रद्द करने का आदेश दिया था. नगर विकास सचिव को भी मामले से अवगत कराया था.
क्या था मामला : 13वें वित्त आयोग से बिरसा मुंडा पार्क में लेजर फाउंटेन लगाया जाना था. नगर विकास विभाग ने इसके लिए निगम को 2.50 करोड़ रुपया आवंटित किया था. लेजर फाउंटेन की जगह उसी प्राक्कलित राशि में एलइडी म्यूजिकल फाउंटेन का टेंडर निकाला गया. बोकारो के एमएन इलेक्ट्रॉनिक्स को इसका टेंडर मिला. दो साल पहले नगर निगम व संबंधित कंपनी के बीच एग्रीमेंट हुआ.
बिरसा मुंडा पार्क में हुआ था शिलान्यास : तत्कालीन मेयर इंदु देवी व तत्कालीन डिप्टी मेयर नीरज सिंह ने बिरसा मुंडा पार्क में म्यूजिकल फाउंटेन का शिलान्यास किया था. हालांकि म्यूजिकल फाउंटेन का काम अभी शुरू नहीं हुआ था. इसी बीच नयी बोर्ड का गठन हो गया.
बिरसा मुंडा पार्क के लिए टेंडर हुआ था. डीपीआर मिस मैच करने के कारण निविदा कमेटी ने इस पर रोक लगा दी. सरकार से मार्गदर्शन मांगा गया है. नये सिरे से म्यूजिकल लेजर फाउंटेन के लिए टेंडर निकाला जायेगा.
मनोज कुमार, नगर आयुक्त

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें