धनबाद: डीवीसी एक जनवरी से रोज चार घंटे की लोड शेडिंग कर रहा था. बुधवार को उसने इसमें दो घंटे की कमी की. गुरुवार को लोड शेडिंग नहीं करने का आदेश आया. अब यह ऊर्जा निगम पर है कि वह धनबाद के लोगों को कितने देर तक बिजली उपलब्ध करा पाता है. आये दिन बिजली संकट से झारखंड सरकार के प्रति लोगों में नाराजगी थी. डीवीसी पुटकी के अधीक्षण अभियंता संजीव कुमार ने बताया कि डीवीसी के उच्च प्रबंधन की ओर से आज ही निर्देश आ गया कि बिजली कटौती नहीं करनी है.
पहले से तय समय के अनुसार जहां सुबह में कटौती की जानी थी वहां दो घंटे की शेडिंग की गयी. दोपहर 12 बजे जैसे ही निर्देश आया, वैसे ही सभी जगहों पर मैसेज भेज दिया गया और उसके बाद आज से ही दोपहर के बाद से शेडिंग खत्म कर दी गयी.
बिजली की कमी नहीं : डीवीसी के एक उच्च पदस्थ अधिकारी ने बताया कि जिले में जितनी मेगावाट बिजली की जरूरत है, उतनी बिजली का उत्पादन हो रहा है. अभी चार हजार मेगावाट बिजली की जरूरत है और उतना उत्पादन हो रहा है. इसलिए बिजली की कोई कमी नहीं है.
ऊर्जा निगम ठीक करे अपना संसाधन : डीवीसी की शेडिंग के अलावा भी शहर में बिजली संकट है. लेकिन ऊर्जा निगम आम तौर पर डीवीसी के सिर ठीकरा फोड़ता रहा है. जबकि डीवीसी कहता रहा है कि निगम के पास संसाधन की कमी है. तार जर्जर हैं और उपकरण भी ठीक नहीं. इसलिए डीवीसी से बिजली देने के बाद लाइन ट्रिप कर जाती है. ऊर्जा विभाग के जीएम पीआर रंजन के अनुसार गरमी को देखते हुए कई कारगर उपाय किये जा रहे हैं. आने वाले दिनों में लोगों को निर्बाध बिजली मिलेगी.