गरमी में नहीं होगा बिजली संकट : जीएम

धनबाद: गरमी में बिजली की किल्लत नहीं होगी. शहर को जितनी बिजली की आवश्यकता है, उतनी बिजली मिलेगी. पुटकी व पाथरडीह ग्रिड के बाद अब कांड्रा ग्रिड का लाभ भी धनबाद को मिलेगा. कांड्रा ग्रिड से आमाघाटा सब स्टेशन को जोड़ दिया गया है. धैया, हीरापुर व पीएमसीएच को भी जोड़ने की कवायद चल रही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 25, 2014 9:43 AM

धनबाद: गरमी में बिजली की किल्लत नहीं होगी. शहर को जितनी बिजली की आवश्यकता है, उतनी बिजली मिलेगी. पुटकी व पाथरडीह ग्रिड के बाद अब कांड्रा ग्रिड का लाभ भी धनबाद को मिलेगा. कांड्रा ग्रिड से आमाघाटा सब स्टेशन को जोड़ दिया गया है.

धैया, हीरापुर व पीएमसीएच को भी जोड़ने की कवायद चल रही है. पीएमसीएच सब स्टेशन को दस मेगावाट बिजली मिलने से राहत तो मिली है. कांड्रा ग्रिड काम करने लगेगा तो बिजली की समस्या खत्म हो जायेगी. यह जानकारी बिजली जीएम सुभाष सिंह ने सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस में दी. बताया कि एटीपी मशीन भी ऑन लाइन होगी. एचसीएल से करार हुआ है. जल्द ही ऑनलाइन सिस्टम अप टू डेट हो जायेगा.

धनबाद एरिया बोर्ड में दस एटीपी मशीन लगाने की योजना है. हीरापुर व जोड़ाफाटक में एटीपी मशीन काम कर रही है. शहर में तीन जगह और एटीपी मशीन लगेगी. पांच एटीपी मशीन चास सर्किल में लगायी जायेगी. राजीव गांधी विद्युतीकरण के तहत 208 गांवों में बिजली आपूर्ति करनी है. 90 गांवों में काम चल रहा है. दो से तीन माह के अंदर सभी गांवों में बिजली आपूर्ति करा दी जायेगी. मौके पर अधीक्षण अभियंता राम उद्गार महतो, कार्यपालक अभियंता अशोक कुमार, मो असगर अली, गोविंदपुर कार्यपालक अभियंता थे.

Next Article

Exit mobile version