धनबाद को आज मिल सकता है फ्लाइओवर का तोहफा, कोयलांचल विवि पर मुहर की भी उम्मीद

धनबाद : धनबाद को सोमवार को फ्लाइओवर एवं विश्वविद्यालय का तोहफा मिल सकता है. राज्य के बजट में इन दोनों के बारे में घोषणा होने की प्रबल संभावना है. विधानसभा में कल मुख्यमंत्री रघुवर दास अगले वित्तीय वर्ष 2017-18 के लिए बजट पेश करने वाले हैं. कल की बजट पर धनबाद वासियों की नजरें टिकी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2017 6:24 AM

धनबाद : धनबाद को सोमवार को फ्लाइओवर एवं विश्वविद्यालय का तोहफा मिल सकता है. राज्य के बजट में इन दोनों के बारे में घोषणा होने की प्रबल संभावना है. विधानसभा में कल मुख्यमंत्री रघुवर दास अगले वित्तीय वर्ष 2017-18 के लिए बजट पेश करने वाले हैं. कल की बजट पर धनबाद वासियों की नजरें टिकी हुई हैं. सूत्रों की मानें तो कल के बजट भाषण में धनबाद शहर में एक फ्लाइओवर बनाने की घोषणा हो सकती है. धनबाद के लोग बहुत दिनों से यहां फ्लाइओवर की मांग कर रहे हैं. वर्ष 2013-14 से ही यहां फ्लाइओवर की कवायद हो रही है. धनबाद के तत्कालीन उपायुक्त प्रशांत कुमार,

तत्कालीन विधायक मो. मन्नान मल्लिक ने यहां पर दो फ्लाइओवर के लिए प्रस्ताव पथ निर्माण विभाग के माध्यम से भिजवाया था. लेकिन तकनीकी अड़चन के कारण यह अटक गया. रघुवर सरकार आने के बाद यहां के विधायक राज सिन्हा ने नये सिरे से यहां फ्लाइओवर के लिए प्रस्ताव भिजवाया. मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने नगर निगम से भी फ्लाइओवर बनवाने की घोषणा की. चार जनवरी को राज्य के पथ निर्माण सचिव मस्त राम मीणा ने मेयर,

डीसी के साथ फ्लाइओवर के लिए स्थल निरीक्षण किया था. सूत्रों के अनुसार धनबाद में झरिया पुल से ले कर पूजा टॉकीज के समीप तक फ्लाइओवर बनाने के लिए तकनीकी अड़चन दूर हो चुकी है.

चार दशक पुरानी है यूनिवर्सिटी की मांग : धनबाद में बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल यूनिवर्सिटी के लिए भी औपचारिक घोषणा कल के बजट भाषण में हो सकती है. कोयलांचल यूनिवर्सिटी के लिए जमीन भी चिह्नित हो चुकी है. भेलाटांड़ में यूनिवर्सिटी बनाने के लिए जमीन हस्तानांतरण की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है. सनद हो कि धनबाद में यूनिवर्सिटी की मांग चार दशक पुरानी है.

Next Article

Exit mobile version