धनबाद: सरकार के लोग ही कोयला अधिकारियों की कर रहे हैं पिटाई
धनबाद: एसएसपी साहब! सरकार के लोग ही कोयला अधिकारियों की पिटाई कर रहे हैं. आये दिन जान मारने की धमकी देते हैं, लेकिन शिकायत के बावजूद पुलिस-प्रशासन द्वारा गंभीरता से कार्रवाई नहीं की जाती. यह गुहार कोल माइंस ऑफिसर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया बीसीसीएल शाखा के प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को एसएसपी मनोज रतन चौथे से लगायी […]
धनबाद: एसएसपी साहब! सरकार के लोग ही कोयला अधिकारियों की पिटाई कर रहे हैं. आये दिन जान मारने की धमकी देते हैं, लेकिन शिकायत के बावजूद पुलिस-प्रशासन द्वारा गंभीरता से कार्रवाई नहीं की जाती. यह गुहार कोल माइंस ऑफिसर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया बीसीसीएल शाखा के प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को एसएसपी मनोज रतन चौथे से लगायी है.
एसो़ के महासचिव भवानी बंद्योपाध्याय ने कहा कि विगत तीन वर्षों में अधिकारियों के साथ मारपीट की 14 घटनाएं घटी. आज तक किसी मामले में पुलिस ने ठोस कार्रवाई नहीं की. आये दिन अधिकारियों के साथ अभद्र व्यवहार किया जा रहा है. कार्रवाई इसलिए नहीं हो रही है क्योंकि सत्ता पक्ष के जनप्रतिनिधि ही उन अपराधियों के रक्षक बने हुए हैं. प्रतिनिधिमंडल ने एसएसपी को ज्ञापन भी सौंपा. एसएसपी ने मामले पर ग्रामीण एसपी से सात दिनों के अंदर रिपोर्ट मांगी है. प्रतिनिधिमंडल में एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिरूद्ध पांडेय, डीके सिंह, अखिलेश कुमार आदि शामिल थे.