स्वच्छता सर्वेक्षण में राज्य में धनबाद पहले स्थान पर
धनबाद. स्वच्छता सर्वेक्षण पब्लिक फीड बैक (ऑन लाइन व टेलीफोनिक) सर्वे में राज्य में धनबाद पहले स्थान पर पहुंच गया है. सोमवार को राज्य सरकार ने इसकी सूची जारी की. पब्लिक फीड बैक सर्वे में धनबाद से 3147 लोगों ने ऑन लाइन व टेलीफोनिक फीड बैक दिया है. जबकि रांची में 402, चास में 711, […]
धनबाद. स्वच्छता सर्वेक्षण पब्लिक फीड बैक (ऑन लाइन व टेलीफोनिक) सर्वे में राज्य में धनबाद पहले स्थान पर पहुंच गया है. सोमवार को राज्य सरकार ने इसकी सूची जारी की. पब्लिक फीड बैक सर्वे में धनबाद से 3147 लोगों ने ऑन लाइन व टेलीफोनिक फीड बैक दिया है. जबकि रांची में 402, चास में 711, जमशेदपुर में 1977, हजारीबाग में 231, देवघर में 94 व गिरिडीह में 53 लोगों ने ही स्वच्छता सर्वेक्षण में भाग लिया. बताते चले कि स्वच्छता एप में देशभर में धनबाद चौथे स्थान पर है. अब पब्लिक फीड बैक लिया जा रहा है, इसमें भी धनबाद काफी आगे चल रहा है. राज्य के नौ यूएलबी में पहले स्थान पर धनबाद नगर निगम है.
पब्लिक का मिल रहा रिस्पांस : नगर आयुक्त मनोज कुमार ने कहा कि पब्लिक का रिस्पांस मिल रहा है. लोग अपने शहर की रैंकिंग सुधारने के लिए बढ़ चढ़ कर भाग ले रहे हैं. दिल्ली की क्यूसीआइ टीम को पब्लिक फीड बैक के लिए एक हजार मोबाइल नंबर दिया गया था. जो नंबर दिये गये थे, उसमें मात्र 48 लोगों के मोबाइल पर ही फीड बैक के लिए कॉल आया.
जबकि धनबाद के लोग ऑन लाइन के साथ मिस्स कॉल कर स्वच्छता सर्वेक्षण में अपनी भागीदारी निभा रहे हैं. नगर आयुक्त ने कहा कि इस माह तक ऑन लाइन व ऑफ लाइन दोनों खुले रहेंगे. धनबाद की जनता से अपील है कि रैंकिंग सुधार में सहयोग करें और स्वच्छता सर्वेक्षण में बढ़चढ़ कर अपनी भागीदारी निभायें.