आतंकी कार्रवाई का शक: दूरंतो एक्स. को दुर्घटनाग्रस्त कराने की साजिश, बचे यात्री

धनबाद/निरसा. हावड़ा से नयी दिल्ली जाने वाली दूरंतो एक्सप्रेस (12273) सोमवार को थापरनगर-कालूबथान स्टेशन के बीच अप लाइन के रेलवे ट्रैक पर रखे सीमेंट के स्लीपर से टकरा गयी. इस घटना से ट्रेन का इंजन अनियंत्रित हो गया. ड्राइवर ने किसी तरह से ट्रेन को रोका. बड़ा हादसा टल गया. घटना के बाद आसनसोल मंडल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2017 9:53 AM
धनबाद/निरसा. हावड़ा से नयी दिल्ली जाने वाली दूरंतो एक्सप्रेस (12273) सोमवार को थापरनगर-कालूबथान स्टेशन के बीच अप लाइन के रेलवे ट्रैक पर रखे सीमेंट के स्लीपर से टकरा गयी. इस घटना से ट्रेन का इंजन अनियंत्रित हो गया. ड्राइवर ने किसी तरह से ट्रेन को रोका. बड़ा हादसा टल गया. घटना के बाद आसनसोल मंडल के कई अधिकारी मौके पर पहुंचे और कई घंटे बाद ट्रेन को धनबाद के लिए रवाना किया गया. पुलिस को घटना के पीछे आतंकी कार्रवाई का अंदेशा है. हालांकि मामले की जांच के बाद ही पुलिस ने अधिकृत रूप से कुछ कहने की बात कही है.
110 के स्पीड में थी ट्रेन : दिल्ली के लिए रवाना दूरंतो एक्सप्रेस अपराह्न 3.40 बजे थापरनगर व कालूबथान के बीच पहुंची. उसी दौरान किसी ने रेलवे ट्रैक पर स्लीपर रख दिया था. ट्रेन 110 किलो मीटर प्रतिघंटा के स्पीड में चल रही थी. ट्रेन का इंजन जैसे ही स्लीपर से टकराया, जोरों की आवाज के साथ इंजन सहित कई बोगियां अनियंत्रित हो गयी. इंजन से चिंगारियां निकलने लगी. डर के मारे कई यात्री हल्ला करने लगे. इस दौरान कई यात्रियों को हल्की चोटें भी लगी. ड्राइवर ने किसी तरह ट्रेन को नियंत्रित कर धीरे-धीरे रोक लिया और कंट्रोल को जानकारी दी. इसके बाद दूसरा इंजन भेजा गया. लगभग चार घंटा बाद ट्रेन रात 8.40 बजे धनबाद पहुंची और उसे दिल्ली के लिए रवाना किया गया.

आसनसोल रेल मंडल के पीआरओ ने बताया कि मेन लाइन में इस तरह की घटना घटी है. इससे मेल लाइन बाधित हो गयी थी. उसके बाद इसे दूसरा इंजन लगाकर इसे लूप लाइन में किया गया. मेन लाइन क्लीयर कर सभी ट्रेनों का सुचारू रूप से परिचान शुरू किया गया.

आरपीएफ कमांडेंट और ग्रामीण एसपी ने किया मुआयना : दूरंतो एक्सप्रेस दुर्घटना मामले की जानकारी मिलते ही रेल एसआरपी एवी मिंज, आसनसाल रेल मंडल के सीनियर कमांडेंट प्रदीप गुप्ता, ग्रामीण एसपी एचपी जनार्दनन व स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया. एसआरपी मिंज ने बताया कि कई बिंदुओं पर जांच की जा रही है. इसमें इस तरह के काम करने वालों को पकड़ने के लिए स्थानीय पुलिस का भी मदद ली जा रही है. वहीं आसनसोल मंडल को ट्रैक पर पेट्रोलिंग बढ़ाने व निगरानी रखने की बात कही गयी है.

Next Article

Exit mobile version