गणतंत्र दिवस के लिए प्रशासनिक तैयारी पूरी
धनबाद: गणतंत्र दिवस के लिए प्रशासनिक तैयारी पूरी हो गयी है. मंगलवार को गणतंत्र दिवस के लिए गोल्फ मैदान में फुल एवं फाइनल रिहर्सल हुआ. उपायुक्त ए दोड्डे एवं वरीय पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चोथे ने मार्च पास्ट की सलामी ली. साथ ही परेड का निरीक्षण किया. मार्च पास्ट व परेड में जिला सशस्त्र पुलिस […]
धनबाद: गणतंत्र दिवस के लिए प्रशासनिक तैयारी पूरी हो गयी है. मंगलवार को गणतंत्र दिवस के लिए गोल्फ मैदान में फुल एवं फाइनल रिहर्सल हुआ. उपायुक्त ए दोड्डे एवं वरीय पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चोथे ने मार्च पास्ट की सलामी ली. साथ ही परेड का निरीक्षण किया. मार्च पास्ट व परेड में जिला सशस्त्र पुलिस बल, जैप, सीआइएसएफ, भारत स्काउट एंड गाइड, एनसीसी के कैडेट शामिल हुए.
26 जनवरी को मुख्य समारोह में झंडोत्तोलन के बाद मार्च पास्ट व परेड के अलावा झांकियां निकाली जायेगी. फाइनल रिहर्सल के दौरान डीडीसी गणेश कुमार, एडीएम पीएन मिश्र, एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर) राकेश दुबे, एसडीएम महेश संथालिया सहित कई प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी मौजूद थे.
पूरे जिले में रेड अलर्ट : गणतंत्र दिवस को ले कर पूरे जिले में रेड अलर्ट घोषित किया गया है. प्रमुख सरकारी संस्थानों, सार्वजनिक स्थानों पर सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. पुलिस पेट्रोलिंग भी तेज की गयी है. रेल पुलिस को भी अलर्ट रहने को कहा गया है. खुफिया विभाग ने गणतंत्र दिवस के दौरान उग्रवादी या आतंकवादी घटना की आशंका जतायी है. लोगों से लावारिस वस्तुओं की सूचना पुलिस को देने को कहा गया है.