profilePicture

धनबाद रेल मंडल: दूरंतो दुर्घटना पर डीआरएम ने की बैठक, 4000 ट्रैकमैन दें काम पर ध्यान

धनबाद: आसनसोल रेल मंडल के थापर नगर में दूरंतो एक्सप्रेस दुर्घटना की पुनरावृत्ति रोकने के लिए धनबाद रेल मंडल सतर्क हो गया है. मंगलवार को देर रात डीआरएम मनोज कृष्ण अखौरी ने इस सिलसिले में रणनीति बनाने के लिए अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में एसआरपी एवी मिंज, सीनियर डीसीएम आशीष कुमार, सीनियर कमांटेंड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 26, 2017 8:01 AM
धनबाद: आसनसोल रेल मंडल के थापर नगर में दूरंतो एक्सप्रेस दुर्घटना की पुनरावृत्ति रोकने के लिए धनबाद रेल मंडल सतर्क हो गया है. मंगलवार को देर रात डीआरएम मनोज कृष्ण अखौरी ने इस सिलसिले में रणनीति बनाने के लिए अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में एसआरपी एवी मिंज, सीनियर डीसीएम आशीष कुमार, सीनियर कमांटेंड डॉ एएन झा, सीनियर डीइएन को-ऑर्डिनेशन संजय झा, सीनियर डीओएम संजय कुमार के साथ अन्य अधिकारी मौजूद थे.
विदित हो कि सोमवार को थापरनगर के पास ट्रैक पर सीमेंट का स्लीपर रख दिये जाने के कारण हावड़ा से नयी दिल्ली जाने वाली दूरतों एक्सप्रेस का इंजन क्षतिग्रस्त हो गया था. ट्रेन को किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ था. लेकिन ट्रेन चार घंटे तक रुकी रही. दूसरा इंजन लाकर ट्रेन को गंतव्य को रवाना किया गया.
पीडब्ल्यूआइ के लिए बनेगा वाट्स एप ग्रुप : डीआरएम ने आदेश दिया कि धनबाद रेल मंडल के 4000 ट्रैकमैन अपने काम पर पूरा ध्यान दें. एक हजार किलो मीटर क्षेत्र में 24 घंटा के अंदर ट्रैक मैन व पैट्रोल मैन अपने पेट्रोलिंग को सुनिश्चित करें. मॉनीटरिंग स्टेशन मास्टर व पीडब्ल्यूआइ करेंगे. पीडब्ल्यूआइ के लिए एक वाट्सएप ग्रुप बनाया जाये. किसी तरह की जानकारी मिले तो पीडब्ल्यूआइ तुरंत उसे ग्रुप में डालें और अपने नजदीकी जीआरपी थाना व आरपीएफ प्रभारी को सूचना दें.
बनाया जा रहा समन्वय : आसनसोल, आद्रा, रांची, मुगलसराय, दानापुर व जबलपुर मंडल से बात की गयी और उन्हें कहा गया कि किसी तरह की जानकारी मिलते ही तुरंत सभी को बतायें . आस-पास के जिलों के एसपी से बात की गयी और अपने क्षेत्र से गुजरने वाले रेलवे ट्रैक पर विशेष रूप से निगरानी व सहयोग करने को कहा गया.

Next Article

Exit mobile version