कोडरमा–कोवाड़ सवारी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होने से बची
धनबाद/गोमो : कोडरमा–कोवाड़ रेलखंड पर गुरुवार की सुबह कोडरमा–कोवाड़ सवारी गाड़ी महेशपुर तथा नवलशाही हॉल्ट के बीच दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल–बाल बची. कर्मी की सतर्कता से रेल हादसा टला. डीआरएम मनोज कृष्ण अखौरी ने उसे प्रशस्ति पत्र व इनाम देकर सम्मानित किया. वह गुरुवार की सुबह ड्यूटी पर थे. करीब साढ़े छह बजे सुबह किमी […]
धनबाद/गोमो : कोडरमा–कोवाड़ रेलखंड पर गुरुवार की सुबह कोडरमा–कोवाड़ सवारी गाड़ी महेशपुर तथा नवलशाही हॉल्ट के बीच दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल–बाल बची. कर्मी की सतर्कता से रेल हादसा टला. डीआरएम मनोज कृष्ण अखौरी ने उसे प्रशस्ति पत्र व इनाम देकर सम्मानित किया. वह गुरुवार की सुबह ड्यूटी पर थे. करीब साढ़े छह बजे सुबह किमी 26/0–1 के बीच रेल पटरी का फीस प्लेट खुला देखा. वहां से कुछ ही देर में सवारी गाड़ी गुजरने वाली थी. उसने सूझबूझ का परिचय देते हुए घटनास्थल से पहले रेल पटरी पर पटाखा बांध दिया और लाल झंडा दिखाने लगा. शुक्रवार को पुलिस उपाधीक्षक कोडरमा चंद्रेश्वर प्रसाद, सहायक सुरक्षा अायुक्त धनबाद बीएल जाट ने घटनास्थल का निरीक्षण किया.
धनबाद रेल मंडल के सीनियर कमांडेंट डॉ एएन झा ने बताया कि घटना की प्रकृति अभी पूर्णतः स्पष्ट नहीं है. हर दृष्टिकोण से अनुसंधान की जा रहा है. वहीं गायब फिश प्लेटों को ढूंढ़ने वाले रेलवे कर्मचारी को मंडल रेल प्रबंधक द्वारा शुक्रवार को पुरस्कृत किया गया. अनुसंधान प्रभावित न हो इसलिए उक्त कर्मचारी का नाम सार्वजनिक नहीं किया जा रहा है. सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारियों में खलबली मच गयी थी. कोडरमा आरपीएफ में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.