ऑनलाइन नक्शा पास करने की प्रक्रिया शुरू
शहरी क्षेत्र में निगम पास करेगा का नक्शा आवेदन देने के 60 दिनों के अंदर पास होगा नक्शा भेलाटांड़ के मानसी दास ने किया पहला ऑनलाइन आवेदन धनबाद : नौ माह के इंतजार के बाद शुक्रवार को नगर निगम में ऑन लाइन नक्शा बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गयी. नगर आयुक्त मनोज कुमार ने शुक्रवार […]
शहरी क्षेत्र में निगम पास करेगा का नक्शा
आवेदन देने के 60 दिनों के अंदर पास होगा नक्शा
भेलाटांड़ के मानसी दास ने किया पहला ऑनलाइन आवेदन
धनबाद : नौ माह के इंतजार के बाद शुक्रवार को नगर निगम में ऑन लाइन नक्शा बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गयी. नगर आयुक्त मनोज कुमार ने शुक्रवार को इसका शुभारंभ किया. उन्होंने कहा कि गत पांच अप्रैल को सरकार ने शहरी क्षेत्र के भवनों का नक्शा पारित करने का अधिकार निगम को सौंपा था. तकनीकी कारणों से ऑन लाइन नक्शा बनाने की प्रक्रिया शुरू नहीं हो रही थी. निगम के लाइसेंसी आर्किटेक्ट व सिविल इंजीनियर के माध्यम से नक्शा ऑन लाइन आवेदन करें. उसका वेरिफिकेशन निगम के अभियंता द्वारा किया जायेगा. साठ दिनों के अंदर नक्शा पारित कर दिया जायेगा. मौके पर नगर विकास के अरबन प्लानर राजीव मिश्र, दीपक मांझी, मुख्य अभियंता एसके सिन्हा, अरबन प्लानर भवतारण महतो, सहायक अभियंता चंदन सिन्हा आदि थे.
तीन आर्किटेक्ट व दो सिविल इंजीनियर को मिला लाइसेंस : नगर निगम ने शुक्रवार को तीन आर्किटेक्ट व दो सिविल इंजीनियर को लाइसेंस निर्गत किया. आर्किटेक्ट गोपीकांत महतो, कुमुद कंचन व राम प्रताप व सिविल इंजीनियर मनीष कुमार सिंह व सुशील कुमार को लाइसेंस दिया गया. निगम में अब तक 18 लोगों ने लाइसेंस के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है.
बिल्डर को लेना होगा लाइसेंस : नये बिल्डिंग बॉयलॉज के अनुसार बिल्डर को भी निगम से लाइसेंस लेना होगा. बिल्डर का रजिस्ट्रेशन शुल्क 75 हजार है. प्रत्येक वर्ष उन्हें नवीकरण कराना होगा, जिसका शुल्क पांच हजार रुपया है.
ऑन लाइन आवेदन की प्रक्रिया :
ऑन लाइन आवेदन के लिए जमीन का डीड, मोटेशन, खतियान का ऑरिजनल कॉपी होना अनिवार्य है. ओरिजिनल कॉपी को स्केनिंग कर आवेदन के साथ निगम के वेबसाइट पर अपलोड किया जायेगा. आवेदन के साथ शुल्क भी डेबिट कार्ड के माध्यम से भुगतान किया जायेगा.
क्या होगा शुल्क : जितनी जमीन पर आप अपना घर-मकान बनाना चाह रहे हैं. उस जमीन का प्रति मीटर की दर से 20 रुपया शुल्क लगेगा. आवेदन के साथ पचास फीसदी यानी दस रुपये प्रति मीटर शुल्क डेबिट कार्ड के माध्यम से ऑन लाइन भुगतान करना होगा. नक्शा पारित होने के पहले शेष राशि देना होगा.
लेबर सेस भी लगेगा : नक्शा पास कराने में लेबर सेस भी लगेगा. हालांकि लेबर सेस वर्गफुट की दर से लगेगा. आपका मकान जितना वर्गफुट पर बन रहा है. उसका 14 रुपये प्रति वर्ग फीट की दर से लेबर सेस देना होगा.