महिला के साथ मारपीट व छिनतई
धनबाद : जोड़ाफाटक रोड धनसार निवासी सावित्री देवी के साथ ग्रीन व्यू पेट्रोल पंप के समीप शुक्रवार को मारपीट की गयी. आरोप है कि सोने की बाली, चेन, पांच हजार रुपये, आधार कार्ड व केस से संबंधित कागजात छीन लिये. उसकी शिकायत पर दुष्कर्म के आरोप में मनीष कुमार सोनी (पिता अशोक सोनी) जेल में […]
धनबाद : जोड़ाफाटक रोड धनसार निवासी सावित्री देवी के साथ ग्रीन व्यू पेट्रोल पंप के समीप शुक्रवार को मारपीट की गयी. आरोप है कि सोने की बाली, चेन, पांच हजार रुपये, आधार कार्ड व केस से संबंधित कागजात छीन लिये. उसकी शिकायत पर दुष्कर्म के आरोप में मनीष कुमार सोनी (पिता अशोक सोनी) जेल में बंद है.
महिला की शिकायत पर बैंकमोड़ करबला रोड निवासी मधु देवी (पति अशोक सोनी) बबिता देवी, सोनी देवी, संजू देवी (पिता अशोक सोनी), अशोक सोनी, संजय सोनी समेत अन्य के खिलाफ धनबाद थाना में केस दर्ज किया गया है. दूसरे पक्ष से मधु देवी ने भी धनबाद थाना में सावित्री देवी, उसके दो बेटियां व एक बेटे के खिलाफ मारपीट व छिनतई का केस दर्ज कराया है. फिलहाल पुलिस मधु देवी को धनबाद थाना में रखी है.