बेनीडीह पैच. वेतन के लिए वार्ता करने गये मजदूरों पर ढुलू समर्थकों का हमला
Advertisement
मजदूरों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा
बेनीडीह पैच. वेतन के लिए वार्ता करने गये मजदूरों पर ढुलू समर्थकों का हमला विधायक ढुलू महतो के समर्थकों ने शनिवार को फिर मजदूरों के साथ मारपीट की. इस बार बेनीडीह पैच में काम कर रही आउटसोर्सिंग कंपनी शैली प्रालि में घटना को अंजाम दिया गया. बाघमारा : ब्लॉक दो क्षेत्र की बेनीडीह पैच में […]
विधायक ढुलू महतो के समर्थकों ने शनिवार को फिर मजदूरों के साथ मारपीट की. इस बार बेनीडीह पैच में काम कर रही आउटसोर्सिंग कंपनी शैली प्रालि में घटना को अंजाम दिया गया.
बाघमारा : ब्लॉक दो क्षेत्र की बेनीडीह पैच में उत्खनन कर रही आउटसोर्सिंग कंपनी शैली प्रालि के अधीन पेटी कांट्रेक्टर कृध्या इन्फ्राटेक प्रालि में शनिवार को दो माह का बकाया वेतन मांगने गये मजदूरों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया. इससे कई मजदूर घायल हो गये. घायलों में जैनुल असांरी, मो शफीक खान, जसवंत सिंह, मो हुसून अंसारी, अख्तर हवारी व मनोज सिंह शामिल हैं. दर्जनों की संख्या में आये कंपनी के लोगों के सामने मजदूर कमजोर पड़ गये. जान बचाने के लिए समर्थक भाग खड़े हुए. घटना के बाद यहां का माहौल गरम है. घटना के बाद से कंपनी का काम बंद है. सभी हमलावर विधायक ढुलू महतो के समर्थक थे. मजदूरों नेतृत्व कर रहे मो हुसनु अंसारी का आरोप है कि प्रबंधक के इशारे पर विधायक समर्थकों ने उन पर हमला किया.
यह है घटना : दिन के दो बजे यहां कार्यरत 40-50 मजदूर नारेबाजी करते हुए आउटसोर्सिंग कंपनी कार्यालय पहुंचे और दो महीने का बकाया वेतन की मांग की. प्रबंधन के बुलाने पर कुछ मजदूर प्रबंधक श्रीनिवास रेड्डी से वार्ता कर रहे थे. इसी बीच किरण महतो, बलराम चौबे सहित अन्य वहां पहुंचे. उन्होंने विधायक ढुलू महतो की अगुवाई में वार्ता करने व उनसे मिलने तथा आंदोलन वापस लेने की धमकी दी. इसके बाद भी मजूदर डटे रहे. तब किरण व बलराम तैश में आ गये. मजदूरों के साथ नोकझोंक शुरू हो गयी. देखते ही देखते उन दोनों के अलावा अन्य मजदूरों पर टूट पड़े. मजदूरों की लाठी-डंडा से पिटाई की जाने लगी. जान बचाने के लिए मजदूर भागने लगे. बाद में घायल सभी मजदूर बाघमारा थाना पहुंचे और घटना की लिखित सूचना पुलिस को दी.
आउटसोर्सिंग प्रबंधन पर गुंडों से पिटवाने का आरोप
आरोप : विधायक के इशारे पर की गयी मारपीट
मजदूर शफीक खान ने थाना में दी अपनी शिकायत में कहा है कि वह 40-50 मजदूरों के साथ दो माह का बकाया वेतन व अन्य मांगों पर विचार के लिए शैली आउटसोर्सिंग की बेनीडीह साइट पर बैठक कर रहे थे, तभी प्रबंधक श्रीनिवास रेड्डी व रमना रेड्डी ने किरण महतो व बलराम महतो को बुलाया. दोनों धमकी देने लगे कि विधायक ढुलू महतो ने कहा है कि जो मजदूर कंपनी की बात नहीं मानता है तो उस पर गाड़ी चढ़ा दो. इसका उन लोगों ने विरोध किया तो किरण महतो, बलराम महतो, दीपक चौहान, नकुल गोप, सनी चौहान, सोहन महतो, बूढ़ा महतो, दिवाकर तिवारी, कारू व अज्ञात 20-25 लोगों ने लाठी-डंडा व रड से हमला कर दिया.
मजदूरों का आवेदन मुझे मिला है. लगाये गये आरोपों की जांच के बाद तत्संबंधी कार्रवाई की जायेगी. वरीय अधिकारियों को सूचना दे दी गयी है.
महेश्वर प्रसाद रंजन, थाना प्रभारी बाघमारा
मजदूरों ने नाजायज रूप से कंपनी का काम बंद कर दिया है. इसके कारण कार्यरत अन्य मजदूर भड़क गये. साजिश के तहत हमला करवाने का आरोप गलत है.
श्रीनिवास रेड्डी, मैनेजर शैली इन्फ्रा प्रालि.
मारपीट का आरोप गलत है. प्रबंधन के साथ वार्ता करने आये मजदूरों ने बेवजह काम बंद कर दिया था. इससे उत्पादन पर असर पड़ रहा था. हम या हमारे समर्थक ने पिटाई नहीं की.
किरण महतो, विधायक ढुलू महतो का रिश्तेदार
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement