छात्रा पर तेजाब फेंकने की धमकी
छेड़खानी से परेशान नाबालिग लड़की स्कूल छोड़ रिश्तेदार के घर जा बैठी धनबाद : मेमको मोड़ के निकट एक गांव में रहने वाली एक नाबालिग छात्रा के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया है. छात्रा ने जब इसका विरोध किया तो आरोपी युवक ने तेजाब से चेहरा जलाने की धमकी दी. इस बाबत महिला थाना […]
छेड़खानी से परेशान नाबालिग लड़की स्कूल छोड़ रिश्तेदार के घर जा बैठी
धनबाद : मेमको मोड़ के निकट एक गांव में रहने वाली एक नाबालिग छात्रा के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया है. छात्रा ने जब इसका विरोध किया तो आरोपी युवक ने तेजाब से चेहरा जलाने की धमकी दी. इस बाबत महिला थाना में शिकायत की गयी है. नाबालिग एक बालिका विद्यालय में पढ़ती है. 14 वर्षीया छात्रा के अनुसार पिछले तीन महीने से मेमको मोड़ के समीप रहने वाला दीपक पांडे उर्फ पवन नामक 35 वर्षीय युवक उसके साथ छेड़खानी करता आ रहा है.
जब भी स्कूल की छुट्टी होती है वह पहले से वहां पहुंच उसके साथ छेड़खानी करने लगता है. कुछ दिन पहले उससे तंग आकर नाबालिग ने जब उसका विरोध किया तो उसने तेजाब से उसका चेहरा जलाने की धमकी दी. नाबालिग युवक से इतना डर गयी कि उसने स्कूल जाना बंद कर दिया और हीरापुर अपने रिश्तेदार के यहां आकर रहने लगी. महिला पुलिस ने आरोपी युवक के यहां दबिश भी दी मगर युवक अपने घर पर नहीं मिला. नाबालिग के द्वारा दिये गये फोन नंबर पर भी जब फोन किया गया तो उसका नंबर बंद आ रहा है.