एससी-एसटी थाना में पहला केस बिल्डर के खिलाफ

धनबाद : धनबाद एससी-एसटी थाना में पहला केस शनिवार को दर्ज किया गया. केस में बिल्डर समेत पांच को नामजद किया गया है. प्लानेट रियलकॉन इन्फ्रा प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर राहुल कुमार (जामाडोबा, काली मेला) के अलावा अनिल कुमार सिंह, (बनियाहीर), अशोक कुमार शर्मा (जामाडोबा), ओम प्रकाश पासवान, बलराम व अख्तर को नामजद किया गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 29, 2017 4:29 AM

धनबाद : धनबाद एससी-एसटी थाना में पहला केस शनिवार को दर्ज किया गया. केस में बिल्डर समेत पांच को नामजद किया गया है. प्लानेट रियलकॉन इन्फ्रा प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर राहुल कुमार (जामाडोबा, काली मेला) के अलावा अनिल कुमार सिंह, (बनियाहीर), अशोक कुमार शर्मा (जामाडोबा), ओम प्रकाश पासवान, बलराम व अख्तर को नामजद किया गया है. एएसआइ बलराम रा‌वत को कांड का अनुसंधानकर्ता बनाया गया है.

शिमला नगर नाग नगर निवासी संजीव कुमार की शिकायत पर केस दर्ज किया गया है. संजीव मूलत: अंडाल के रहने वाले हैं. धनबाद में निजी कंपनी में काम करते हैं. पत्नी के साथ किराये के मकान में रहते हैं. सबलपुर मौजा में 1200 एसक्वायर फीट की सिंपलेक्स के लिए प्लानेट रियलकॉन इन्फ्रा प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर राहुल कुमार समेत अन्य के साथ एग्रीमेंट किया था. साढ़े तीन लाख रुपये दिये. आरोप है कि गलत जमीन रजिस्ट्री कर दी गयी. शिकायत पर जाति सूचक शब्द कहते हुए गाली-गलौज करते हुए जान मारने की धमकी दी जा रही है. अंतत: संजीव ने अपनी जान पर खतरा बताते हुए पुलिस में शिकायत की है. 26 जनवरी को ही इस थाने का उदघाटन किया गया है.

Next Article

Exit mobile version