सोच में लायें बदलाव : सरकार

वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह के तहत रविवार को जामाडोबा के टाटा फुटबॉल मैदान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें माह में दो बार अधिकारियों को सुरक्षा संबंधी बैठक करने को कहा गया. जोड़ापोखर : डीजीएमएस के डिप्टी डीजी पीके सरकार ने कहा है कि कोई भी संस्था, कंपनी या घर तभी चलता है, जब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 30, 2017 9:16 AM
वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह के तहत रविवार को जामाडोबा के टाटा फुटबॉल मैदान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें माह में दो बार अधिकारियों को सुरक्षा संबंधी बैठक करने को कहा गया.
जोड़ापोखर : डीजीएमएस के डिप्टी डीजी पीके सरकार ने कहा है कि कोई भी संस्था, कंपनी या घर तभी चलता है, जब उसका मुखिया अपनी जिम्मेवारी व अधिकार का पालन करे. अगर मुखिया अपनी जिम्मेवारी अपने नीचे के लोगों पर थोपता है तो कोई भी घटना होना लाजिमी है.
श्री सरकार रविवार को जामाडोबा के टाटा फुटबॉल मैदान में आयोजित वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह के पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि पद से बोल रहे थे. उन्होंने मजदूरों व अधिकारियों को सोच में बदलाव लाने की सलाह दी. कहा कि खदान में काम करने वाले मजदूरों को सुरक्षा संबंधी उपकरण सही तरीके से उपलब्ध कराना होगा. माइनिंग तकनीक के तहत काम करने की जरूरत है. वित्त वर्ष में टाटा कंपनी में किसी तरह की दुर्घटना नहीं हुई है, जो प्रशंसा का पात्र है.
बीसीसीएल के प्रभारी सीएमडी गोपाल सिंह ने कहा कि आज के समय में 90 प्रतिशत लोग काम करना चाहते हैं. सात प्रतिशत लोग मजबूरी में काम कर रहे हैं और तीन प्रतिशत लोग अपनी दबंगता दिखा कर काम करते हैं. कंपनी के अधिकारी भी उन्हीं तीन प्रतिशत लोगों को सम्मान देते हैं. नतीजा 90 प्रतिशत लोगों का झुकाव भी तीन प्रतिशत की ओर हो जाता है. जिस दिन से अधिकारी तीन प्रतिशत की जगह 90 प्रतिशत लोगों को सम्मान देना शुरू कर देंगे, उसी दिन से खदान में घटनाएं शून्य हो जायेंगी. कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से हर अधिकारी अपने क्षेत्र व कोलियरी में माह में दो बार सुरक्षा संबंधी बैठक करें और स्वयं क्षेत्र के महाप्रबंधक शामिल हों, तो जीएम को देखकर मजदूरों में सुरक्षा की भावना जागृत हाेगी.
ये थे मौजूद
उप निदेशक विद्युत जी कांता राय, सेल रॉ मेटेरियल के निदेशक कल्याण मैती, डीजीएमएस के अधिकारी संजीवन राय, बीसीसीएल के पीपी डी गंगोपाध्याय ने अपने विचार रखे. अतिथियों का स्वागत जामाडोबा टाटा के जीएम संजय रजोरिया ने किया. शुरुआत मुख्य अतिथि ने दीप जलाकर किया. इस दौरान स्कूल की छात्राओं ने राष्ट्रीय व गणेश वंदना प्रस्तुत की. सेल, टाटा, बीसीसीएल ने माइनिंग स्टॉल लगाये थे, जिसका निरीक्षण अतिथियों ने किया. मौके पर सभी कंपनियों के जीएम, प्रबंधक, सेफ्टी बोर्ड के अधिकारी, श्रमिक नेता व ग्रामीण उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version