अस्पताल-पोस्टमार्टम हाउस में जुटी भीड़
धनबाद : पोस्टमार्टम हाउस के बार विधायक समर्थकों की भारी भीड़ रही. लगभग तीन दर्जन से अधिक गाड़ियों के साथ समर्थक यहां आये थे. रात आठ बजे शव को पोस्टमार्टम हाउस लाया गया. इसके साथ विधायक संजीव सिंह भी पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे. साढ़े नौ बजे पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू हुई. डीएसपी डीएन बंका भी घटना […]
धनबाद : पोस्टमार्टम हाउस के बार विधायक समर्थकों की भारी भीड़ रही. लगभग तीन दर्जन से अधिक गाड़ियों के साथ समर्थक यहां आये थे. रात आठ बजे शव को पोस्टमार्टम हाउस लाया गया. इसके साथ विधायक संजीव सिंह भी पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे. साढ़े नौ बजे पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू हुई. डीएसपी डीएन बंका भी घटना स्थल पर पहुंचे. रात 12 बजे जाकर पोस्टमार्टम खत्म हुआ. शरीर में गोलियां व उसके निशान ढूंढ़ने में काफी देर लगी.
साढ़े नौ बजे विधायक पोस्टमार्टम हाउस ने निकल गये. इसके बाद रात 12 बजे दोबारा विधायक शव लेने पहुंचे. कुछ देर में सिटी एसपी भी पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे. इसके बाद शव परिजनों के हवाले किया गया.
बोर्ड में कौन-कौन : मजिस्ट्रेट रामप्रवेश कुमार के साथ पीएमसीएच के फोरेंसिक मेडिसिन से डॉ शैलेंद्र कुमार, मेडिसिन विभाग से डॉ एमके दुबे, सर्जरी से डॉ रुबेन हेंब्रम, पैथोलॉजी से डॉ रंजीत कुमार, एनॉटामी से डॉ मकरध्वज प्रसाद शामिल थे.
अस्पताल में समर्थकों का हुजूम : रंजय को सेंट्रल अस्पातल के आइसीयू में ले जाया गया. विधायक संजीव सिंह अपने कई लोगों के साथ अस्पताल पहुंच गये. और भी लोग आने लगे. झरिया के समर्थक भी पहुंचे. रंजय की मौत घटनास्थल पर ही हो चुकी थी, लेकिन उसे आइसीयू में रखा गया था. बाहर किसी को भी पता नहीं था कि उसकी मौत हो चुकी है. लेकिन थोड़ी देर में मामला साफ हो गया.