जोश व संकल्प के साथ करें काम : पांडेय

धनबाद: इस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन धनबाद मंडल शाखा वन में सोमवार को मंडल स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन हुआ. उद्घाटन महामंत्री शशिकांत पांडेय ने किया. अध्यक्षता यूनियन के सहायक महासचिव संतोष तिवारी ने की. महामंत्री श्री पांडेय ने कहा कि युवा रेलकर्मी अपने हक के लिए इसीआरकेयू से जुड़ें. इसीआरकेयू सभी स्तर पर युवाओं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2017 8:31 AM
धनबाद: इस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन धनबाद मंडल शाखा वन में सोमवार को मंडल स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन हुआ. उद्घाटन महामंत्री शशिकांत पांडेय ने किया. अध्यक्षता यूनियन के सहायक महासचिव संतोष तिवारी ने की. महामंत्री श्री पांडेय ने कहा कि युवा रेलकर्मी अपने हक के लिए इसीआरकेयू से जुड़ें. इसीआरकेयू सभी स्तर पर युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करेगी.
उन्होंने यूनियन के तीन संकल्प युवा सोच, युवा जोश और युवा संकल्प के साथ काम करने की बात कही. महोत्सव को यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष डीके पांडेय, वीएस भादोरिया, संगठन मंत्री राजेश कुमार, एसके सिंह एवं जोनल युवा सचिव नीरज कुमार, जोनल अध्यक्ष सोमेन दत्ता आदि ने संबोधित किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में एसएन सिंह, बीडी सिंह, शिव कुमार प्रसाद, जेपी सिंह, एके दा, प्रभात कुमार, एसके राय, एमके महाजन, पीके मिश्रा, एनके ख्वास सहित युवा रेलकर्मियों ने हिस्सा लिया.
ट्रेड यूनियन कार्यशाला का आयोजन : इधर इसीआरकेयू की ओर से महिलाओं के लिए सोमवार को शाखा वन कार्यालय में ट्रेड यूनियन कार्यशाला का आयोजन किया गया. उद्घाटन यूनियन के महामंत्री शशिकांत पांडेय एवं वरीय मंडल कार्मिक अधिकारी उज्वल आंनद ने संयुक्त रूप से किया. इस दौरान ट्रेड यूनियन एडुकेटर बीएस भादोरिया एवं ए बारला ने बीस महिलाओं को ट्रेनिंग दिया. मौके पर कार्यकारी अध्यक्ष डीके पांडेय, मीना कुंडू, केंद्रीय संगठन मंत्री राजेश कुमार आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version