22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मटकुरिया में डीजल टैंकर ब्लास्ट, अफरातफरी

धनबाद. मटकुरिया में सोमवार की सुबह 10.30 बजे बड़ा हादसा टल गया. शंकर बॉडी गैरेज में डीजल टैंकर (जेएच 09 एबी 5985) का पिछला हिस्सा धमाके के साथ ब्लास्ट कर गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार धमाका इतना जोरदार था कि आस-पास का पूरा इलाका दहल उठा. सड़क पर लगी दर्जनों गाड़ियों के शीशे भी चकनाचूर हो […]

धनबाद. मटकुरिया में सोमवार की सुबह 10.30 बजे बड़ा हादसा टल गया. शंकर बॉडी गैरेज में डीजल टैंकर (जेएच 09 एबी 5985) का पिछला हिस्सा धमाके के साथ ब्लास्ट कर गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार धमाका इतना जोरदार था कि आस-पास का पूरा इलाका दहल उठा. सड़क पर लगी दर्जनों गाड़ियों के शीशे भी चकनाचूर हो गये.

टैंकर का पिछला हिस्सा झटके के साथ रिलायबल शो रूम के शेड से जा टकराया, जिससे शेड भी क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं सड़क की दूसरी ओर मो. सलीम के सैलून में भी टैंकर के पिछले हिस्से का एंगल जा टकराया, जिससे दुकान का शीशा टूट गया. वहीं गैस के झटके से टैंकर चालक भी झुलस गया. घटना से इलाके में अफरातफरी मच गयी. लोगों ने बताया कि पहले लगा कि टैंकर में आग लग गयी है, जिस वजह से चालक झुलसा है. खबर पाकर अग्निशमन विभाग की गाड़ी भी मौके पर पहुंच गयी.

वेल्डिंग के कारण गर्म हुआ टैंकर : टैंकर का मालिक विक्की साव गांधी रोड का रहने वाला है. चालक नीरू राय के अनुसार डीजल का खाली टैंकर लेकर किशोर विशवकर्मा के गैरेज में गाड़ी के टूटे हिस्से की वेल्डिंग कराने आया था. वेलडिंग का काम चलते- चलते टैंकर गरम होने लगा और उसमें गैस फॉर्म हो गया, जिस वजह से टैंकर का पिछला हिस्सा धमाके के साथ बाहर निकल गया. गैरेज मालिक ने बताया कि टेंकर के पिछले हिस्से के वजन 80 किलो होता है. यह झटके के साथ तीस फीट दूरी तक जा पहुंचा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें