एफसीआइ नहीं ले रहा पैक्स का चावल
धनबाद: पैक्सों के चावल को एफसीआइ नहीं ले रहा है. तीन-तीन दिनों तक गोदाम में गाड़ी खड़ी करने के बाद यह कह कर वापस कर दिया जाता है कि गोदाम में चावल रखने के लिए जगह नहीं है. कल्याणपुर-बड़ा जमुआ पैक्स की तीन दिन पहले एफसीआइ गोदाम में गाड़ी लगायी गयी. तीन दिनों तक खड़ी […]
धनबाद: पैक्सों के चावल को एफसीआइ नहीं ले रहा है. तीन-तीन दिनों तक गोदाम में गाड़ी खड़ी करने के बाद यह कह कर वापस कर दिया जाता है कि गोदाम में चावल रखने के लिए जगह नहीं है. कल्याणपुर-बड़ा जमुआ पैक्स की तीन दिन पहले एफसीआइ गोदाम में गाड़ी लगायी गयी. तीन दिनों तक खड़ी रहने के बाद उसे वापस कर दिया गया.
पैक्स प्रबंधकों ने एफसीआइ प्रबंधन की शिकायत जिला सहकारिता पदाधिकारी से की. पैक्सों की शिकायत पर डीसीओ मंजू विभावरी ने रजिस्ट्रार व एसएफसी के एमडी से लिखित शिकायत की है. डीसीओ ने कहा कि एफसीआइ की मनमानी के कारण पैक्सों को काफी परेशानी हो रही है.
धान अधिप्राप्ति योजना के तहत एक लाख 59 हजार क्विंटल धान खरीदा गया. मील से चावल बना कर एफसीआइ को देना है. लेकिन एफसीआइ चावल लेने से इनकार कर रहा है. इसके कारण मिल में धान डंप हो गया है. पैक्सों का लाखों रुपया फंसा गया है.