मरीजों से वसूली के खिलाफ प्रदर्शन

पुटकी: करकेंद स्थित केंदुआडीह शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के समक्ष मंगलवार को पुटकी, केंदुआ, लोयाबाद व आसपास के पार्षद व पार्षद प्रतिनधियों ने विरोध प्रदर्शन किया. सभी स्वास्थ्य केंद्र प्रबंधन पर प्रसव कराने के एवज में मरीज के परिजनों से पैसा लेने का आरोप लगा रहे थे. यह है मामला : अलकुसा 6 नंबर निवासी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 1, 2017 8:16 AM
पुटकी: करकेंद स्थित केंदुआडीह शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के समक्ष मंगलवार को पुटकी, केंदुआ, लोयाबाद व आसपास के पार्षद व पार्षद प्रतिनधियों ने विरोध प्रदर्शन किया. सभी स्वास्थ्य केंद्र प्रबंधन पर प्रसव कराने के एवज में मरीज के परिजनों से पैसा लेने का आरोप लगा रहे थे.
यह है मामला : अलकुसा 6 नंबर निवासी विश्वनाथ बाउरी की गर्भवती पत्नी शीला देवी को रविवार की देर रात करकेंद स्थित शहरी सामुदायिक स्वास्थ केंद्र लाया गया था. शीला के पिता रमेश बाउरी ने आरोप लगाया कि यहां रात्रि ड्यूटी में तैनात एएनएम ने उनसे पैसे मांगे. कहा गया कि इतनी रात को जग कर भरती लूंगी तो पैसा देना पड़ेगा. इनकार करने पर पीएमसीएच धनबाद रेफर करने की धमकी भी दी. इसके बाद पैसा देने को राजी होने पर उनकी बेटी को भरती कर प्रसव कराया गया. उन्होंने आरोप लगाया कि सोमवार की देर रात भी केंदुआ पांच नंबर की गर्भवती महिला बबीता देवी के परिजन भरती कराने के लिए पैसे लिये गये. इस संबंध में शीला देवी ने सिविल सर्जन से लिखित शिकायत की है.
कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी
मामले की जानकारी पाकर पुटकी, केंदुआ और लोयाबाद व आसपास के पार्षद और कई पार्षद प्रतिनिधि स्वास्थ केंद्र पहुंच पीड़ित से मिले और इसका विरोध जताया. लोयाबाद के पार्षद महावीर पासी ने आरोप लगाया कि आए दिन ऐसी शिकायत मिलती हैं. सिविल सर्जन तत्काल उक्त एएनएम पर कारवाई करें अन्यथा उग्र आन्दोलन किया जायेगा. मौके पर वार्ड 7 के पार्षद नंदु सेनगुप्ता, सुभाष पासवान, बद्री रविदास, गोविंदा राउत (सभी पार्षद प्रतिनधि) मौजूद थे.
शिकायत मिली है कारवाई होगी : एमओ
स्वास्थ्य केंद्र में पदास्थापित मेडिकल ऑफिसर एसएस लाल ने कहा कि उच्च अधिकारियों से बात हुई है. उन्होंने लिखित शिकायत की बात कही है. मामला गंभीर हैं. एएनएम पर कार्रवाई की जाएगी.

Next Article

Exit mobile version