20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस पूछताछ में राजा ने पुरानी बातें दोहरायीं

धनबाद. रंजय के हत्यारों तक पहुंचने के लिए पुलिस ने प्रत्यक्षदर्शी गवाह राजा यादव को मंगलवार को भी थाना बुलाया था. राजा ने वही बातें दोहरायीं जो घटना के बात कही थी,जिसका जिक्र एफआइआर के आवेदन में भी है. अनुसंधान में पुलिस को उलझन रंजय हत्याकांड को लेकर पुलिस उलझन में है क्योंकि वादी व […]

धनबाद. रंजय के हत्यारों तक पहुंचने के लिए पुलिस ने प्रत्यक्षदर्शी गवाह राजा यादव को मंगलवार को भी थाना बुलाया था. राजा ने वही बातें दोहरायीं जो घटना के बात कही थी,जिसका जिक्र एफआइआर के आवेदन में भी है.
अनुसंधान में पुलिस को उलझन
रंजय हत्याकांड को लेकर पुलिस उलझन में है क्योंकि वादी व पीड़ित पक्ष से एफआइआर में उल्लेखित बातों के अलावा कोई नयी जानकारी नहीं मिल पा रही है. रंजय के परिजन दाह-संस्कार के बाद श्राद्ध कर्म के लिए पैतृक गांव चले गये हैं. विधायक के करीबी भी हत्या के कारणों के बारे में पुलिस को ठोस जानकारी नहीं दे पा रहे हैं. ऐसे में ब्लाइंड केस में आगे बढ़ने में पुलिस को परेशानी हो रही है.
बड़े घराने के युवक से हुई थी रंजय की भिड़ंत!: पुलिस छानबीन में पता चला है कि पिछले सप्ताह रंजय विरोधी गुट के एक युवक से भिड़ गया था. युवक के साथ उसकी हाथापाई हुई थी. रंजय भारी पड़ा और युवक की पिटाई कर खदेड़ दिया था. चर्चा तो यहां तक है कि शहर में तीन-चार दिन पहले एक बड़े घराने से जुड़े युवक के साथ रंजय की भिड़ंत हो गयी थी. दोनों ने अपने-अपने वाहन से ही एक-दूसरे पर हथियार चमकाये थे.
कहीं किसी विभीषण का काम तो नहीं: पुलिस इस बात का पता लगाने की कोशिश में है कि गोली मारने वालों को यह पता कैसे चला कि रंजय चाणक्य नगर जा रह है और सिंह मेंशन लौट रहा है. शूटरों को सटीक जानकारी कैसे मिली. कहीं किसी अपने ने ही तो विभीषण का काम नहीं किया.
पुलिस को मदद के लिए तैयार : नीरज: पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह ने कहा है कि रंजय सिंह हत्याकांड की जांच में वे पुलिस को पूरा सहयोग करने को तैयार हैं. मंगलवार को कहा कि इस कांड को ले कर उन्हें पुलिस जब भी पूछताछ के लिए बुलायेगी वे जायेंगे. साथ ही कहा कि इस हत्याकांड से उनका या उनके परिवार का कोई लेना-देना नहीं है. उनका अपना एक ही मामा हैं जिन्हें राजनीति या अपराध की दुनिया से कोई लेना-देना नहीं है.
कौन है मामा
नंदकुमार सिंह उर्फ रूना सिंह उर्फ बबलू उर्फ मामा मूलत: बिहार के भोजपुर जिला के चवरी थानांतर्गत बेरथ गांव का रहनेवाला है. बैक मोड़ थाना कांड संख्या 770/2006 आर्म्स एक्ट से संबंधित केस में वह आरोपित है. रघ्ुकुल की स्काॉपियो बैंक मोड़ में हथियार समेत पकड़ी गयी थी, इसमें नीरज सिंह भी अप्राथमिकी अभियुक्त बनाये गये थे. मामा जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाना के एक मामले में भी आरोपित है. उसका ठिकाना तेतुलमारी, रघुकुल व धैया बताया जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें