Advertisement
बालों को झड़ने से रोकेगा एमकैफीन
स्टार्टअप : आइआइटी आइएसएम के स्टूडेंट्स की टीम की पहल, दो करोड़ की फंडिंग रवि मिश्रा धनबाद : चाय व कॉफी में पाया जाने वाला कैफीन अब आपके बालों को झड़ने से तो बचायेगा ही, बढ़ती उम्र के कारण आ रही झुर्रियों को भी कम कर निखार लायेगा. स्टूडेंट्स ने अपने स्टार्टअप (एमकैफीन) में कैफीन […]
स्टार्टअप : आइआइटी आइएसएम के स्टूडेंट्स की टीम की पहल, दो करोड़ की फंडिंग
रवि मिश्रा
धनबाद : चाय व कॉफी में पाया जाने वाला कैफीन अब आपके बालों को झड़ने से तो बचायेगा ही, बढ़ती उम्र के कारण आ रही झुर्रियों को भी कम कर निखार लायेगा. स्टूडेंट्स ने अपने स्टार्टअप (एमकैफीन) में कैफीन का इस्तेमाल कर ऐसे ही ब्यूटी प्रोडक्ट्स तैयार किये हैं. स्टार्टअप की शुरुआत आइआइटी आइएसएम, धनबाद के 2011 बैच के छात्र तरुण शर्मा ने की थी. उन्होंने बताया कि बालों को झड़ने से रोकने में कैफीन मददगार होता है. कैफीन स्किन को भी टोन करता है, जिससे झुर्रियां कम हो जाती है. इसलिए इसे एंटी एजिंग भी कहते हैं. यह स्टैनफॉर्ड मेडिकल इंस्टीट्यूट की स्टडी में सामने आया है. तरुण की कंपनी एमकैफीन शैंपू एवं फेस वाश बनाती है.
दो करोड़ की हुई फंडिंग : स्टूडेंट्स के इस स्टार्टअप को अब तक दो करोड़ रुपये की फंडिंग हो चुकी है. फंडिंग करने वालों में एवेंडस कैपिटल के एमडी कौशल अग्रवाल, वजीर एडवाइजर के एमडी हरमिंदर सहानी, कैपीलेरी टेक्नोलॉजी के एक्स-सीटीओ कृष्णा मेहरा, ओला कैब के सीओओ प्रणय जिवराजका एवं ट्रैफिगुरा के नवजोत सैनी हैं.
40 वेबसाइट पर खरीदारी : तरुण बताते हैं कि प्रोडक्ट्स आम बाजार या दुकान में नहीं, ऑनलाइन बाजार में उपलब्ध है.एमेजॉन, फ्लिपकार्ट, पेटीएम, स्नैपडील एवं खुद की वेबसाइट समेत कुल 40 वेबसाइट पर खरीदारी की जा सकती है. सौरभ बताते हैं कि अगले वर्ष तक 40 प्रोडक्ट्स एवं 12 करोड़ का व्यवसाय हो जायेगा.
14 हजार पिनकोड पर डिलिवरी : वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन खरीदारी पर प्रोडक्ट्स की डिलिवरी देश के 14 हजार पिन कोड पर की जाती है. ऑपरेशन के हेड सौरभ सिंघल बताते हैं कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रोडक्ट्स की डिलिवरी पर काम चल रहा है. दो महीने से भी कम के समय में 20 हजार यूनिट की डिलिवरी हो चुकी है. कस्टमर का फीडबैक भी बहुत अच्छा मिल रहा है. अभी छह प्रोडक्ट्स उपलब्ध हैं. को-फाउंडर विकाश लछवानी बताते हैं कि यह स्टार्टअप व प्रोडक्ट्स अन्य से अलग है.
मेक इन इंडिया से भी मिली प्रेरणा : तरुण बताते हैं कि स्टार्ट अप शुरू करने से पहले सोचा कि क्यों न कुछ ऐसी चीज बनायी जाये जो अंदरूनी सुंदरता एवं आत्मविश्वास का प्रतीक हो. हमें मेक इन इंडिया से भी प्रेरणा मिली, जो ग्लोबल बन सकता था. तरुण के अनुसार घर एवं बाहर को देख कर पर्सनल केयर प्रोडक्ट लाने को सोचा था, जो नयी पीढ़ी के लिए भी ब्रांड हो. फिर कैफीन के शोध के बारे में ऑनलाइन पढ़ा कि वह त्वचा व बालों के लिए बहुत फायदेमंद है. उससे त्वचा की झुर्रियां कम होती है. त्वचा को अंदरूनी निखार देती है. यह बालों का झड़ना भी कम करती है.
टीम में शामिल स्टूडेंट्स : 1.तरुण शर्मा (आइआइटी अाइएसएम), 2. विकास लछवानी (आइआइटी खड़गपुर-2003), 3.सौरभ सिंघल (आइआइटी आइएसएम), 4.वैशाली गुप्ता (आइआइटी आइएसएम), 5.मोहित जैन (आइआइटी आइएसएम), 6. आकाश गुप्ता (बाबू बनारसी दास नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट, लखनऊ)
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement