16 मार्च से भरें सीटीइटी का आवेदन फॉर्म
धनबाद: पहली से आठवीं कक्षा में शिक्षक बनने के लिए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसइ) द्वारा आयोजित केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीइटी) का आयोजन 14 मई को किया जायेगा. पहली पाली में 9:30 से 12 बजे तक पेपर दो एवं दो बजे से 4:30 बजे तक पेपर एक की परीक्षा होगी. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन […]
धनबाद: पहली से आठवीं कक्षा में शिक्षक बनने के लिए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसइ) द्वारा आयोजित केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीइटी) का आयोजन 14 मई को किया जायेगा. पहली पाली में 9:30 से 12 बजे तक पेपर दो एवं दो बजे से 4:30 बजे तक पेपर एक की परीक्षा होगी. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 16 मार्च से सात अप्रैल तक किया जा सकेगा.
वहीं परीक्षा शुल्क का भुगतान डेबिट या क्रेडिट कार्ड या इ-चालान के माध्यम से नौ अप्रैल शाम पांच बजे से पहले तक किया जा सकेगा. आवेदन में त्रुटि सुधार 12-17 जुलाई तक संभव होगा. जबकि एडमिट कार्ड सीटीइटी की वेबसाइट से एक मई से डाउनलोड होंगे.
सीटीइटी में सफल अभ्यर्थी केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय, तिब्बत आदि के स्कूलों में शिक्षक बनने के लिए आवेदन कर पायेंगे. इसके अलावा अन-एडेड निजी स्कूल भी सीटीइटी के सफल अभ्यर्थियों को शिक्षक बनने का मौका प्रदान करते हैं.