विसर्जन में खूब उड़े गुलाल, जुलूस में नृत्य का धमाल
धनबाद: शिक्षण संस्थानों एवं विभिन्न पूजा समितियों ने गुरुवार को मां सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन किया. वहीं कई जगहों पर शुक्रवार को प्रतिमा का विसर्जन होगा. एसएसएलएनटी महिला कॉलेज की छात्राआें ने गुरुवार को मां सरस्वती की मूर्ति का विसर्जन किया. विसर्जन के पूर्व जहां छात्राओं ने अबीर के साथ होली का आनंद लिया, […]
धनबाद: शिक्षण संस्थानों एवं विभिन्न पूजा समितियों ने गुरुवार को मां सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन किया. वहीं कई जगहों पर शुक्रवार को प्रतिमा का विसर्जन होगा. एसएसएलएनटी महिला कॉलेज की छात्राआें ने गुरुवार को मां सरस्वती की मूर्ति का विसर्जन किया. विसर्जन के पूर्व जहां छात्राओं ने अबीर के साथ होली का आनंद लिया, वहीं जमकर नृत्य के साथ मां सरस्वती को विदाई दी.
मौके पर निकले जुलूस में बड़ी संख्या में छात्राएं शामिल थीं. जुलूस कॉलेज से निकल कर स्थानीय जलाशय तक गया, जहां मूर्ति का विसर्जन किया गया. रेलवे कॉलोनी रांगाटांड़ स्थित श्री श्री सरस्वती पूजा समिति नव युवक संघ की ओर से भी भव्य पूजा का आयोजन किया गया है. समिति का गठन वर्ष 1983 को किया गया था. आयोजन में सुशील कुमार, सोनू कुमार, मोनू, भोला, पप्पू, राहुल, अनिल, सौरभ, राजेश, विकास आदि का सराहनीय योगदान है.
पूजा पंडाल में लगी आग : बरमसिया शंकर नगर स्थित एक सरस्वती पूजा समिति के पूजा पंडाल में गुरुवार रात को अचानक आग लग गयी. आग लगने का कारण बिजली के तार का शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. फिर भी पंडाल का आधा भाग जल गया. मौके पर अंशु सिंह, आदित्य सिंह, आदर्श सिंह, छोटू पासवान, बहादुर पासवान आदि मौजूद थे.