अंतराग्नि 2017. पीएमसीएच में कार्यक्रम को मिली इजाजत
धनबाद: पीएमसीएच में गुरुवार को एकेडमिक काउंसिल की बैठक में अंतराग्नि 2017 के तहत कार्यक्रम करने की इजाजत दे दी गयी. प्राचार्य डॉ अरुण कुमार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में विभागाध्यक्षों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये. मंतव्य आया कि कार्यक्रम को चालू रखा जाये. हालांकि किसी भी स्थिति में अनुशासन भंग नहीं करने की […]
धनबाद: पीएमसीएच में गुरुवार को एकेडमिक काउंसिल की बैठक में अंतराग्नि 2017 के तहत कार्यक्रम करने की इजाजत दे दी गयी. प्राचार्य डॉ अरुण कुमार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में विभागाध्यक्षों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये. मंतव्य आया कि कार्यक्रम को चालू रखा जाये. हालांकि किसी भी स्थिति में अनुशासन भंग नहीं करने की भी हिदायत दी गयी.
इससे पहले काफी संख्या में जूनियर छात्रों ने प्राचार्य कक्ष में जाकर कार्यक्रम शुरू करने की इजाजत मांगी. बैठक में प्राचार्य के अलावा अधीक्षक, पीएसएम से डॉ एचके सिंह, डॉ एसएन बौरोलिया, फिजियोलॉजी से डॉ आरएन मिश्रा, एफएमटी से डॉ शैलेंद्र कुमार आदि मौजूद थे.
विशेष कमेटी टूटे सामान का करेगी आकलन : पीएमसीएच प्रबंधन तोड़फोड़ के दौरान टूटे सामानों आदि का आकलन करने व हर्जाना वसूलने के लिए विशेष कमेटी बनायेगी. कमेटी के सदस्यों के विचार व मंतव्य के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. टूटे सामानों का हर्जाना कौन देगा इस पर अभी संशय बरकरार है.
मामले में समझौता हो गया है. काउंसिल के सदस्यों ने कार्यक्रम करने की अनुमति दे दी है. सभी को अनुशासन में रहने का निर्देश दिया गया है.
डॉ अरुण कुमार, प्राचार्य.