– सुरक्षा व्यवस्था की खुली पोल. सरस्वती पूजा पंडाल को बनाया निशाना
– घटना चिरकुंडा थाना से महज सौ गज की दूरी पर फकीर मुहल्ला में घटी
– असामाजिक तत्वों की करतूत से बिगड़ा सांप्रदायिक माहौल
– नामजद प्राथमिकी दर्ज
– कैंप कर रही पुलिस
प्रतिनिधि, मुगमा
चिरकुंडा में असामाजिक तत्वों ने माहौल बिगाड़ने के लिए गुरुवार की देर रात कोई कसर नहीं छोड़ी. थाना से महज सौ गज की दूरी पर फकीर मुहल्ला में सरस्वती पूजा पर बनाये गये पंडाल व मूर्ति में आग लगा दी गयी. क्षेत्र में तनाव बना हुआ है.
आग से पूरा पंडाल, मूर्ति, बच्चों की किताबें व अन्य सामग्री जल गयी. धुआं निकलते देख अफरातफरी मच गयी. लोगों ने शुक्रवार की अलसुबह चिरकुंडा पुलिस को इसकी सूचना दी. अगलगी की घटना से लोग काफी आक्रोशित थे. सदल-बल मौके पर पहुंचे चिरकुंडा इंस्पेक्टर निरंजन तिवारी ने लोगों को दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया. क्षेत्र में तनाव को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. वरीय अधिकारी पल-पल की खबर ले रहे हैं.
पुलिस ने पूजा कमेटी से अविलंब मूर्ति विसर्जन करने को कहा है. असामाजिक तत्वों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. घटना के बाद विश्व हिंदू परिषद के ग्रामीण जिलाध्यक्ष नीलय गाड्याण, आरएसएस के बिट्टू मिश्रा व अन्य चिरकुंडा पहुंचे तथा लोगों से शांति बनाये रखने की अपील की. श्री गाड्याण ने अपने बयान में कहा है कि यदि पुलिस दोषियों की गिरफ्तारी जल्द नहीं करती है तो उग्र आंदोलन किया जायेगा. इधर, शुक्रवार को तनावपूर्ण माहौल देखते हुए धनबाद से अतिरिक्त पुलिस बल मंगवा लिया गया. जवान मुहल्ले में मार्च कर रही शांति बनाये रखने की अपील कर रहे हैं.
मूर्ति विसर्जन में शामिल लोगों को रोका
इंस्पेक्टर निरंजन तिवारी, नीलय गाड्याण व बिट्टू मिश्रा के नेतृत्व में युवक शुक्रवार की दोपहर 12 बजे विसर्जित करने ठेला पर मूर्ति लेकर निकले. इसी बीच एक समुदाय विशेष के महिला-पुरुषों ने मूर्ति समेत लोगों को उधर से जाने से रोक दिया. पुलिस की मौजूदगी के बावजूद दोनों समुदाय के बीच तनाव बढ़ गया. लोग एक दूसरे को देख लेने पा उतारू हो गये. हालात नाजुक देख इंस्पेक्टर श्री तिवारी ने तुरंत भारी संख्या में पुलिस बल वहां बुलवा लिया.
समुदाय विशेष के लोगों का कहना था कि वे इस रास्ते से मूर्ति विसर्जित करने नहीं जाने देंगे. लोग अंत तक अपनी बात पर अड़े रहे. इस दौरान चिरकुंडा पुलिस काफी असहाय दिखी. बाद में पुलिस ने हस्तक्षेप किया और जुलूस दूसरे रास्ते से ले जाया गया.
जान से मारने का प्रयास, शिकायत
सरस्वती पूजा कमेटी ने चिरकुंडा थाना में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. फकीर मुहल्ला निवासी रंजीत पंडित ने शिकायत में कहा है कि इसी मुहल्ला के गुलाम शाह का पुत्र सद्दाम खान (24) अपने चार साथियों के साथ पूजा स्थल पर पहुंचा और जातिसूचक शब्दों के साथ उससे गाली-गलौज करने लगा. धमकी दी कि वे लोग यहां से मूर्ति हटा लें, वरना जान से मार देगा. उसने धारदार हथियार से रंजीत की गरदन पर प्रहार किया, लेकिन वह बच गया.
रंजीत ने घटना की जानकारी बुद्धिजीवी शंभु को घटना की जानकारी दी. कुछ देर बाद पुन: सद्दाम वहां पहुंचा और बोला कि शंभु को बोल वह उसका क्या बिगाड़ लेगा. यह बात अगर थाना तक गयी तो अंजाम बुरा होगा. आरोप है कि गुरुवार की रात उसने पंडाल व मूर्ति में आग लगा दी. पुलिस ने सद्दाम व अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
असामाजिक तत्वों ने गलत काम किया है. आपसी सौहार्द बिगाड़ने का काम किया है. मामला दर्ज हो गया है. दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
निरंजन तिवारी, इंस्पेक्टर, चिरकुंडा