झामुमाे का स्थापना दिवस आज, तैयारी पूरी
धनबाद. झारखंड मुक्ति मोरचा का 45 वां स्थापना दिवस शनिवार को गोल्फ ग्राउंड में मनायेगा जायेगा. तैयारी पूरी कर ली गयी है. सम्मेलन में सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोघन के खिलाफ आंदोलन की रणनीति तय की जायेगी. समारोह को लेकर जगह-जगह तोरणद्वार एवं पोस्टर-बैनर लगाये गये हैं. इस बीच समारोह स्थल पर पूर्व मंत्री मथुरा प्रसाद […]
धनबाद. झारखंड मुक्ति मोरचा का 45 वां स्थापना दिवस शनिवार को गोल्फ ग्राउंड में मनायेगा जायेगा. तैयारी पूरी कर ली गयी है. सम्मेलन में सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोघन के खिलाफ आंदोलन की रणनीति तय की जायेगी. समारोह को लेकर जगह-जगह तोरणद्वार एवं पोस्टर-बैनर लगाये गये हैं. इस बीच समारोह स्थल पर पूर्व मंत्री मथुरा प्रसाद महतो ने कहा कि समारोह की तैयारी पूरी कर ली गयी है. इस बार कार्यक्रम शाम में शुरू होगा और रात नौ बजे तक खत्म करने की योजना है.
उसमें दिशोम गुरु शिबू सोरन, नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन, सांसद विजय हांसदा, राज्यसभा सदस्य संजीव कुमार, सभी विधायक, पूर्व सांसद एवं पूर्व विधायक भाग लेंगे. एक लाख लोगों के जुटने का अनुमान है. जिलाध्यक्ष रमेश टुडू ने कहा कि सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन के कारण यहां के आदिवासियों एवं मूलवासियों के अस्तित्व पर खतरा उत्पन्न हो गया है. मौके पर जिला सचिव पवन महतो, युद्धेश्वर सिंह, पूर्व पार्षद मदन महतो, देबू महतो आदि थे.