मामा का सुराग पाने के लिए भांजे के दो करीबी हिरासत में
रंजय हत्याकांड. झरिया, धैया, सरायढेला व तेतुलमारी में छापामारी धनबाद : झरिया विधायक संजीव सिंह के खासमखास राजीव रंजन सिंह उर्फ रंजय सिंह की हत्या में पुलिस सात दिनों के अननुसंधान में मुख्य आरोपी व सूत्रधार के करीब पहुंच गयी है. एक सप्ताह के अनुसंधान में पुलिस को हत्यारों व हत्या के कारणों का पता […]
रंजय हत्याकांड. झरिया, धैया, सरायढेला व तेतुलमारी में छापामारी
धनबाद : झरिया विधायक संजीव सिंह के खासमखास राजीव रंजन सिंह उर्फ रंजय सिंह की हत्या में पुलिस सात दिनों के अननुसंधान में मुख्य आरोपी व सूत्रधार के करीब पहुंच गयी है. एक सप्ताह के अनुसंधान में पुलिस को हत्यारों व हत्या के कारणों का पता चल गया है. अब हत्यारे की गिरफ्तारी शेष रह गयी है. पुलिस अफसर मामले में अनुसंधान प्रभावित होने का बात कह कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं. अनुसंधान का केंद्र बिंदु नंद कुमार सिंह उर्फ रूना सिंह उर्फ बबलू सिंह उर्फ मामा है. मामा की टोह लेने के लिए भांजे से जुड़े दो युवकों को पुलिस ने शुक्रवार की रात उठाया है.
पुलिस ने हत्याकांड के मुख्य आरोपी मामा के खिलाफ ठोस साक्ष्य जुटा लिये हैं. रंजय के साथ रविवार को स्कूटी पर सवार व केस के वादी राजा यादव ने भी मामा को पहचान कर ली है. मामा घटना के बाद से ही भूमिगत है. अब पुलिस मामा को दबोचने के लिए भांजों से जुड़े लोगों पर दबिश डाल रही है. बारी-बारी से भांजे से जुड़े लोगों को थाना लाकर पूछताछ की जा रही है. भांजा से जुड़े व मामा के साथ बाइक व वाहनों में घूमनेवाले युवकों पर पुलिस की नजर है. पुलिस इन युवकों से ही मामा के संभावित ठिकाना जानने में जुटी है. इन युवकों का कॉल डिटेल भी निकाला गया है. रविवार को रंजय की हत्या के समय भांजे से जुड़े युवक कौन कहां था? किन-किन लोगों से बात हुई? मामा कहां किसके साथ घूम रथे थे? आदि की जानकारी ली जा रही है.
शूटरों के बारे में मिली पुलिस को अहम जानकारी
तो क्या मामा को भगा दिया गया?
पुलिस ने मामा की तलाश में सोमवार की रात ही धैया में हर्ष सिंह के आवास व सरायढेला में पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह के आवास रघुकुल में छापामारी की थी. पुलिस का मानना है कि गेट खोलने में देर कर धैया से मामा को भगा दिया गया. गेट खोलकर हर्ष के घर में घुसी पुलिस उसके स्टाफ प्रताप सिंह उर्फ भोली सिंह को पकड़ थाना लायी थी. घर से चार मोबाइल जब्त कर पुलिस ने उसका कॉल डिटेल्स निकाला है. भोली ने पुलिस पूछताछ में मामा व भांजा के बारे में कुछ जानकारी नहीं दी है. भोली को शुक्रवार की रात छोड़ दिया गया. शुक्रवार की रात पुलिस ने झरिया, तेतुलमारी, हीरापुर व सरायढेला में छापामारी की. नीरज व राकेश नामक दो युवकों को हिरासत में लिया गया है. दोनों से पूछताछ में पुलिस को मामा के बारे में जो जानकारी मिली है. उसका सत्यापन किया जा रहा है. दोनों से थाना में कई चरणों में शनिवार की देर रात तक पूछताछ होती रही. पुलिस को छानबीन व पूछताछ में रंजय की हत्या को अंजाम देने वाले मामा व शूटरों के बारे में अहम जानकारी हाथ लगी है.