स्वच्छता सर्वेक्षण खत्म, बेहतर रैंकिंग की उम्मीद

टीम ने विभिन्न वार्डों में जाकर सौ लोगों से लिया फीडबैक व्यक्तिगत व सामुदायिक शौचालय का भी किया मुआयना धनबाद : धनबाद में स्वच्छता सर्वेक्षण करने आयी क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया की टीम शनिवार को लौट गयी. तीन दिनों तक टीम ने नगर निगम के विभिन्न इलाकों का मुआयना किया. उन्होंने साफ-सफाई को संतोषजनक पाया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 5, 2017 6:30 AM

टीम ने विभिन्न वार्डों में जाकर सौ लोगों से लिया फीडबैक

व्यक्तिगत व सामुदायिक शौचालय का भी किया मुआयना
धनबाद : धनबाद में स्वच्छता सर्वेक्षण करने आयी क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया की टीम शनिवार को लौट गयी. तीन दिनों तक टीम ने नगर निगम के विभिन्न इलाकों का मुआयना किया. उन्होंने साफ-सफाई को संतोषजनक पाया. निगम के पदाधिकारी इस बार रैंकिंग में बेहतरी की उम्मीद में हैं. स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर अब जनता से फीडबैक लिया जा रहा है. अब जनता को तय करना है कि धनबाद में साफ-सफाई पहले से बेहतर है या नहीं. इधर, शाम में टीम के सदस्य मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल से मिले. सर्वे को लेकर कई जानकारियों का आदान-प्रदान किया गया. इसके बाद धनबाद से टीम के सदस्य चास नगर निगम में सर्वे के लिए कूच कर गये.
सौ लोगों से ली साफ-सफाई की जानकारी : दिल्ली से आयी टीम के सदस्यों ने निगम के विभिन्न वार्डों का जायजा लिया. कॉमर्शियल एरिया, स्लम एरिया, धार्मिक स्थल, प्लांड कॉलोनी व अन प्लांड कॉलोनी के लगभग एक सौ लोगों से बातचीत की. लोगों से दिन में दो बार सफाई होती है कि नहीं? रविवार को भी साफ-सफाई होती है कि नहीं? आदि कई प्रश्न पूछे गये. इस दौरान टीम ने लोगों के नाम, पते व मोबाइल नंबर लिये. इसे वेबसाइट्स पर भी अपलोड किया. इधर, सदस्यों ने आठ व्यक्तिगत शौचालय, चार सामुदायिक शौचालय भी जाकर देखा.

Next Article

Exit mobile version