पीएमइजीपी में धनबाद की स्थिति बेहद खराब
धनबाद : उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के आयुक्त दिनेश चंद्र मिश्र ने कहा है कि प्रधानमंत्री रोजगार गारंटी योजना (पीएमइजीपी) के तहत लोन देने में धनबाद की स्थिति बेहद खराब है. शनिवार को यहां परिसदन में विभिन्न विभागों के साथ समीक्षा बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में आयुक्त ने कहा कि पीएमइजीपी के तहत चालू […]
धनबाद : उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के आयुक्त दिनेश चंद्र मिश्र ने कहा है कि प्रधानमंत्री रोजगार गारंटी योजना (पीएमइजीपी) के तहत लोन देने में धनबाद की स्थिति बेहद खराब है. शनिवार को यहां परिसदन में विभिन्न विभागों के साथ समीक्षा बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में आयुक्त ने कहा कि पीएमइजीपी के तहत चालू वित्तीय वर्ष 2016-17 में अब तक 324 लाभुकों का चयन कर लोन स्वीकृति के लिए आवेदन भेजा गया है.
इसमें से केवल 14 लाभुकों को ही लोन मिल पाया है. बैठक में बैंकों तथा संबंधित विभाग के अधिकारियों को स्थिति में सुधार लाने का निर्देश दिया गया. बैंकों की ओर से कहा गया कि लोन देने की प्रक्रिया ऑनलाइन होने से भी परेशानी हो रही है. तकनीकी परेशानियां भी आ रही हैं. कहा कि लोन स्वीकृति में आ रही तकनीकी अड़चन के संबंध में सरकार को भी पत्र लिखेंगे. साथ ही जिला स्तर पर इसकी निगरानी तेज करने का निर्देश दिया गया है.