डीआरएम कार्यालय में पुष्प प्रदर्शनी
आयोजन. तरह-तरह के फूलों से महक उठा मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय का उद्यान धनबाद : मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के उद्यान में रविवार को वार्षिक पुष्प प्रदर्शनी लगायी गयी. डीआरएम मनोज कृष्ण अखौरी व महिला कल्याण संगठन की अध्यक्ष अनामिका भटनागर ने इसका उद्घाटन किया. मौके पर एडीआरएम डीके सिन्हा, सीनियर डीसीएम आशीष कुमार, सीनियर […]
आयोजन. तरह-तरह के फूलों से महक उठा मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय का उद्यान
धनबाद : मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के उद्यान में रविवार को वार्षिक पुष्प प्रदर्शनी लगायी गयी. डीआरएम मनोज कृष्ण अखौरी व महिला कल्याण संगठन की अध्यक्ष अनामिका भटनागर ने इसका उद्घाटन किया. मौके पर एडीआरएम डीके सिन्हा, सीनियर डीसीएम आशीष कुमार, सीनियर डीइएन को-ऑर्डिनेशन संजय झा, सीनियर डीओएम संजय कुमार, सीनियर डीपीओ उज्ज्वल आनंद, सीनियर रेल कमांटेंड डा एएन झा, महिला संगठन की प्राचि झा, डॉ अर्चना रोशन, गरिमा सिंह, बिंदु चौधरी, नीलम सिंह, नीलू झा सहित अन्य लोग उपस्थित थे. तरह-तरह के फूल लोगों को खुशबू से भर दे रहे थे. यह आनंद का क्षण था. पुष्प प्रदर्शनी में कई संस्थानों ने हिस्सा लिया.
इन्हें मिला पुरस्कार
पुष्प प्रदर्शनी में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसे पांच कैटेगरी में बांटा गया. पुरस्कार इन्हें मिला. क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय.
ग्रुप ए ( रेगुलर प्लांट )
1. बोनसाइ : हलिमा खातून-प्रथम, आइआइटी आइएसएम-द्वितीय बंगला नं 56-तृतीय.
2. कैकटस : दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस)-प्रथम, बंगला नं 829-द्वितीय, धीरन मंडल (डीपीएस)-तृतीय.
3. बौगैंविल्लेस : बंगला नं 829, मदन महतो, आइएसएम
4. क्रोटॉन : डा प्रदीप कुमार सिंह, डीपीएस, बंगला नं 56
5. फर्न : आइएसएम, बंगला नं 829, डीसी बंगला
6. कॉलियस : डीपीएस, आइएसएम, सहदेव माली
7. पाल्म : सिंफर डायरेक्टर, आइएसएम, टिस्को जीएम ऑफिस
8. डेकोरेटर प्लांट : आइएसएम-प्रथम, सिंफर डायरेक्टर-द्वितीय, बंगला नं 58-तृतीय
ग्रुप बी
9 मैरिगोल्ड (लार्ज) : सिंफर डायरेक्टर-प्रथम, आइएसएम-द्वितीय, डीसी बंगला-तृतीय
10. मैरिगोल्ड (फ्रेंच) : आइएसएम, डीसी बंगला, टाटा स्टील जामाडोबा
11. डालिया : धीरेन मंडल, आइएसएम, बंगला नं 58
12. क्रिसंथेमम : हलिमा खातून, आइएसएम, टिस्को जीएम ऑफिस
13. क्रिसंथेमम (लार्ज) : आइएसएम, टाटा स्टील जामाडोबा, डीसी बंगला
14. पैंसी : मेन टैंक धनबाद, स्वाति देवी, आइएसएम
15. पेटुनिया : आइएसएम, डॉ प्रदीप कुमार सिंह, डॉ बीके सिंह
16. एस्टर : आइएसएम, आइएसएम, संजय राजोरिया
17. रोज : बंगला नं 42-बी, डॉ बीके सिंह, डीआरएम बंगला
18. अन्य फूल : डीसी बंगला-प्रथम, बंगला नं 42-बी-द्वितीय, आइएसएम-तृतीय
ग्रुप सी
19. रोज (वन) : आइएसएम-प्रथम, सिंफर डायरेक्टर-द्वितीय, डॉ बीके सिंह-तृतीय
20. रोज (थ्री) : डॉ प्रदीप कुमार सिंह, आइएसएम, डीसी बंगला
21. डालिया कट : आइएसएम, डीसी बंगला, टाटा स्टील जामाडोबा
22. मिक्स फ्लावर : सुधांशु महतो-प्रथम, आइएसएम-द्वितीय, रमेश गोप-तृतीय
ग्रुप डी
23. वेस डेकोरेशन : डीआरएम बंगला-प्रथम, बंगला नं 49-द्वितीय, तृतीय कोई नहीं
24. बटन होल : सुधीर माली-प्रथम, एस अंसारी-द्वितीय, एफ अंसारी-तृतीय
ग्रुप ई
25. सलाद अरेंजमेंट : सीनियर डीसीएम बंगला-प्रथम, बंगला नंबर 58-द्वितीय, रेणु कुमारी-तृतीय
26. पोटेट वेजिटेबल : आइएसएम-प्रथम, टाटा स्टील जामाडोबा-द्वितीय, बंगाल नं 56-तृतीय.