गुड्डू सिंह से भी नहीं मिला मामा के ठिकानों का राज

धनबाद : रंजय सिंह हत्याकांड के 10 दिनों के बाद भी मुख्य आरोपी मामा पुलिस गिरफ्त से दूर है. पुलिस के 10 दिनों के अनुसंधान व प्रत्यक्षदर्शी राजा यादव के बयान से पूरी तरह स्पष्ट हो गया है कि नंद कुमार सिंह उर्फ रूना सिंह उर्फ बबलू सिंह उर्फ मामा ने रंजय की हत्या की. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 8, 2017 4:45 AM

धनबाद : रंजय सिंह हत्याकांड के 10 दिनों के बाद भी मुख्य आरोपी मामा पुलिस गिरफ्त से दूर है. पुलिस के 10 दिनों के अनुसंधान व प्रत्यक्षदर्शी राजा यादव के बयान से पूरी तरह स्पष्ट हो गया है कि नंद कुमार सिंह उर्फ रूना सिंह उर्फ बबलू सिंह उर्फ मामा ने रंजय की हत्या की. मामा के साथ हत्या को अंजाम देने वाले दूसरे शूटर तक पुलिस पहुंचने की कोशिश में है. पुलिस को एक क्रिमिनल का फोटो हाथ लगा है, जो हत्यारों के बने स्केच से मिलता-जुलता है. फोटो के आधार पर पुलिस दूसरे शूटर तक पहुंचने की कोशिश में है. इस बीच पुलिस ने मेजर सिंह को पकड़ा, जिसे बाद में छोड़ दिया गया.

रघुकुल के करीबी झरिया निवासी निखिलेश सिंह उर्फ गुड्डू सिंह से पूछताछ में भी पुलिस को मामा के संभावित ठिकानों का पता नहीं चल पाया है. मोबाइल कॉल डिटेल के आधार पर पुलिस गुड्डू को पूछताछ के लिए लायी थी. झरिया पुलिस के सहयोग से पुलिस ने सोमवार की रात गुड्डू को उठाया था.
पुलिस दुर्गा नामक एक युवक को भी पकड़ लायी है. गुड्डू व दुर्गा से बरवाअड्डा थाना में पूछताछ की जा रही है. पुलिस छानबीन में खुलासा हुआ है कि हत्या से पहले मामा की गुड्डू से मोबाइल पर बातचीत होती रही है. मोबाइल कॉल डिटेल के आधार पर ही पुलिस गुड्डू को पकड़ लायी है. अभी तक की पूछताछ में मामा को दबोचने व मामा के छुपने की ठिकाने की जानकारी पुलिस को नहीं मिली है.
पुलिस अब मोबाइल कॉल डिटेल के आधार पर रंजय हत्याकांड के षडयंत्र से जुड़े लोगों तक पहुंचने की कोशिश में है. 10 दिनों के अनुसंधान में पुलिस ने एक सौ से अधिक मोबाइल कॉल डिटेल की छानबीन की है. कॉल डिटेल के आधार पर मामा के शार्गिदों की गरदन तक पुलिस धीरे-धीरे पहुंचने की कोशिश में लगी है. मामा की फरारी पुलिस की परेशानी बन रही है. मामा व बिनोद तिवारी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस झरिया व सरायढेला के कुछ युवकों पर नजर गड़ाये हुए है. पुलिस को आशंका है कि ये युवक मामा के बारे में अहम जानकारी दे सकते हैं.
रंजय सिंह हत्याकांड
फोन कॉल डिटेल से षडयंत्रकारी तक पहुंचने की कोशिश में पुलिस

Next Article

Exit mobile version