आइआइटी आइएसएम के नौ स्टूडेंट्स का चयन

धनबाद: आइआइटी (आइएसएम), धनबाद के नौ स्टूडेंट्स का चयन वेदांता में हुआ है, जो माइनिंग एवं मिनरल इंजीनियरिंग से हैं. चयनित स्टूडेंट्स में माइनिंग इंजीनियरिंग के विवेक चौधरी, सुमन कुमार, उज्ज्वल चौहान, हेमंत वर्मा व अविनाश प्रसाद शामिल हैं. वहीं मिनरल इंजीनियरिंग के सौरभ कुमार, शिवम शाल्या, गुरु रेड्डी एवं रुताला अखिल शामिल हैं. इससे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2017 8:57 AM
धनबाद: आइआइटी (आइएसएम), धनबाद के नौ स्टूडेंट्स का चयन वेदांता में हुआ है, जो माइनिंग एवं मिनरल इंजीनियरिंग से हैं. चयनित स्टूडेंट्स में माइनिंग इंजीनियरिंग के विवेक चौधरी, सुमन कुमार, उज्ज्वल चौहान, हेमंत वर्मा व अविनाश प्रसाद शामिल हैं. वहीं मिनरल इंजीनियरिंग के सौरभ कुमार, शिवम शाल्या, गुरु रेड्डी एवं रुताला अखिल शामिल हैं. इससे पहले भी विभिन्न कंपनियों में आइआइटी के कई स्टूडेंट्स का चयन अच्छे पैकेजों पर हो चुका है.
अंतिम वर्ष के स्टूडेंट्स को नया कार्ड : डीन (स्टूडेंट्स वेलफेयर) के कार्यालय से संस्थान के अंतिम वर्ष के सभी स्टूडेंट्स को नया आइ कार्ड इश्यू किया जायेगा. डीन जयराम मानम ने एक नोटिस जारी किया है.

नोटिस के अनुसार बीटेक, एमटेक, एमएससी, एमएससी टेक, पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड एमटेक, डुअल डिग्री आदि के अंतिम वर्ष के स्टूडेंट्स आइडेंटिटी कार्ड फॉर्म को भर कर दो रंगीन स्टांप साइज फोटो के साथ जमा करें, ताकि उन्हें नया कार्ड इश्यू हो. भरे हुए फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 13 फरवरी है. यह नोटिस सभी हॉस्टल वार्डन को भी भेजा गया है.

Next Article

Exit mobile version