धनबाद : कचरा उठाने की व्यवस्था एक अप्रैल से हाइटेक होगी. डस्टबीन के साथ गाड़ी में भी जीपीएस होगा. एक-एक गतिविधि की ऑन लाइन मॉनीटरिंग होगी. शनिवार को सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट मॉडल पर निगम अधिकारी, सफाई निरीक्षक व सुपरवाइजर को ट्रेनिंग दी गयी. अपर नगर आयुक्त प्रदीप कुमार प्रसाद ने कहा कि कैशलेस के बाद निगम पेपर लेस की ओर बढ़ रहा है. अप्रैल से पूरी व्यवस्था सिस्टमेटिक हो जायेगी. सफाई व्यवस्था और सुदृढ़ होगा. वार्ड सेनेटेशन को जीपीएस से जोड़ा जा रहा है.
एक-एक गतिविधि की जानकारी अधिकारी के पास होगी. नयी व्यवस्था से व्याप्त भ्रष्टाचार पर अंकुश लगेगा. पब्लिक के लिए ग्रिवांस सेल बनाया जा रहा है. एक अप्रैल से वे अपनी शिकायत ऑन लाइन कर सकते हैं. ऑन लाइन शिकायत के 24 घंटे के अंदर उनकी समस्या दूर कर दी जायेगी. ट्रेनिंग प्रोग्राम में निगम अधिकारी, सिटी मैनेजर, सफाई निरीक्षक व सुपरवाइजर उपस्थित थे.