बाबूजी के सात लाख के लिए बड़े भाई की हत्या की दी थी सुपारी, चार गिरफ्तार
मामला बरवाअड्डा के नौडीहा गांव का. स्टेशन पार्किंग से जब्त बाइक की जांच के दौरान हुआ खुलासा हत्या करने में नाकामयाब होने पर लूट ली थी बाइक व रकम धनबाद : पिता के रिटायरमेंट में मिले पैसों को लेकर भाइयों में विवाद हो गया. मंझिले भाई ने बड़े भाई की हत्या के लिए 50 हजार […]
मामला बरवाअड्डा के नौडीहा गांव का. स्टेशन पार्किंग से जब्त बाइक की जांच के दौरान हुआ खुलासा
हत्या करने में नाकामयाब होने पर लूट ली थी बाइक व रकम
धनबाद : पिता के रिटायरमेंट में मिले पैसों को लेकर भाइयों में विवाद हो गया. मंझिले भाई ने बड़े भाई की हत्या के लिए 50 हजार रुपये की सुपारी दी थी. लेकिन अपराधियों को हत्या में सफलता नहीं मिली. वह बाइक और पैसे लूटकर भाग निकले. थाना में बाइक लूट की प्राथमिकी दर्ज की गयी. जब पुलिस ने लूटी गयी बाइक के साथ अपराधियों को पकड़ा तो हत्या की साजिश नाकाम होने का खुलासा हुआ. यह मामला बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के अजीबडीह-वीरगांव मार्ग पर नौडीहा का है. गोपाल महतो के पुत्र अशोक की ही हत्या की सुपारी उसके छोटे भाई जगेश्वर ने दी थी. बरवाअड्डा पुलिस ने जगेश्वर महतो (30 वर्ष), प्रिंस कुमार शर्मा (22 वर्ष, पिता अजीत शर्मा, साकिन-पाथरडीह कामिनी कल्याण), राहुल ठाकुर (20 वर्ष, पिता-अरुण ठाकुर, साकिन-
न्यू माइनस कॉलोनी सुदामडीह) और बिनोद पासवान (26 वर्ष, पिता बसंत पासवान, भेलाटांड़ पानी टंकी, साकिन मूलत: जवाहीर बिगहा, अरवल बिहार) को गिरफ्तार कर कांड का खुलासा किया है. एसएसपी मनोज रतन चोथे ने शनिवार को पुलिस ऑफिस में संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी. मौके पर बरवाअड्डा थानेदार दिनेश कुमार भी मौजूद थे.
एसएसपी ने बताया कि 30 दिसंबर की रात बरवाअड्डा थाना क्षेत्र में अशोक महतो की बाइक व 10 हजार रुपये अपराधियों ने लूट लिये थे. अशोक ने अपराधियों का मुकाबला किया था. अपराधियों को भागना पड़ा. मामले में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ बरवाअड्डा थाना कांड संख्या 180-16 दर्ज किया गया था. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पाथरडीह से प्रिंस शर्मा को पकड़ा. प्रिंस से पूछताछ के बाद कांड का खुलासा हुआ. पुलिस ने लूटी गयी बाइक हीरो स्पलेंडर प्रो (जेएच09आर-2871), एक टैबलेट, तीन हजार रुपये व अस्तुरा बरामद किये. प्रिंस पहले से ही पाथरडीह थाने के चोरी के मामले में आरोपित है. अन्य के आपराधिक इतिहास की पुलिस छानबीन कर रही है. कांड के खुलासे में शामिल पुलिस टीम को रिवार्ड दिया जायेगा.
पुलिस टीम के अफसर : टीम में बरवाअड्डा थानेदार दिनेश कुमार, दारोगा बीरेन मिंज, जमादार योगेंद्र प्रसाद, सशस्त्र बल व धनबाद थाना के पुलिसकर्मी शामिल थे.
माइनिंग विभाग से रिटायर हुए हैं पिता : नौडीहा निवासी गोपाल महतो माइनिंग विभाग में चतुर्थर्वगीय कर्मचारी थे. उनके तीन बेटे हैं. अशोक बड़ा है. जगेश्वर मंझिला व एक और बेटा है. रिटायरमेंट के बाद गोपाल को छह -सात लाख रुपये मिले हैं. रुपये बंटवारे को लेकर अशोक व जगेश्वर में विवाद है. जगेश्वर ने अपने परिचित बिनोद पासवान की मदद से भाई को मारने के लिए सुपारी दी थी.