2000 में मिलने वाला पंखा 1150 रुपये में

धनबाद : बिजली की खपत कम करने के लिए ऊर्जा विभाग बाजार में दो हजार रुपये में बिकने वाला सिलिंग पंखा 1150 रुपये में दे रहा है. विभाग के कार्यपालक अभियंता (स्थापना) मो. असगर अली अंसारी ने बताया कि पंखा के साथ ही एलइडी ट‍्यूब लाइट और स्ट्रीट लाइट भी आयी है. अगले चरण में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2017 6:39 AM

धनबाद : बिजली की खपत कम करने के लिए ऊर्जा विभाग बाजार में दो हजार रुपये में बिकने वाला सिलिंग पंखा 1150 रुपये में दे रहा है. विभाग के कार्यपालक अभियंता (स्थापना) मो. असगर अली अंसारी ने बताया कि पंखा के साथ ही एलइडी ट‍्यूब लाइट और स्ट्रीट लाइट भी आयी है. अगले चरण में एलइडी टीवी लांच की जायेगी. पिछली बार जो बल्ब आये थे, उसमें तीन साल की गारंटी थी, लेकिन उसमें शिकायत आने लगी थी. इसलिए अब उसकी जगह फिलिप्स का बल्ब आया है. जिले में अब तक 10 हजार एलइडी बल्ब बिक चुके हैं. विभाग के सारे सब डिवीजन कार्यालय पर ये प्रोडक्ट उपलब्ध हैं. स्ट्रीट लाइट फिलहाल सरकारी विभाग के लिए उपलब्ध है.

टॉल फ्री नंबर पर करें शिकायत : अगर आप सीलिंग फैन खरीदते हैं और गारंटी के बीच में वह खराब हो जाता है तो आप टॉल फ्री नंबर पर शिकायत करें. आपके घर मैकेनिक आकर उसको ठीक कर देगा. इससे समय और पैसे की बचत होगी. इसके अतिरिक्त पंखा के डिब्बे पर दिये नंबर पर मेल या फोन कर सकते हैं. टॉल फ्री नंबर – 18001211124.
नाम वाट कीमत बाजार की कीमत वारंटी
सिलिंग फैन 5स्टार 50 1150 रुपये 1800 से दो हजार ढाई साल
ट‍्यूब लाइट 20 230 रुपये 800 रुपये दो साल
एलइडी बल्ब 9 65 रुपये 300 रुपये तीन साल
स्ट्रीट लाइट 40 से 190 100 रु. प्रतिवाट 200 रुपये प्रतिवाट तीन साल
पहले आओ पहले पाओ : इधर, एसल के प्रतिनिधि ने बताया कि धनबाद में एक लाख ट‍्यूब लाइट और 10 हजार पंखे ही किफायती दाम पर देने के लिए आये हैं. जो पहले आयेंगे, उन्हें मिलेगा. ऊर्जा मंत्रालय की यह योजना है.

Next Article

Exit mobile version